Madhya Pradesh Medical Colleges: मध्य प्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि एमपी में MBBS की सीटें बढ़ने वाली हैं.
Trending Photos
मध्य प्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों की राह अब और आसान होगी. क्योंकि प्रदेश में तीन नए मेडिकल कॉलेज खुलने जा रहे हैं, जिससे छात्रों को पढ़ाई करने में आसानी होगी. साथ ही इन कॉलेज के खुलने से MBBS की सीटें भी बढ़ने वाली हैं. जिससे इस साल अब ज्यादा से ज्यादा छात्रों को MBBS में आसानी से एडमिशन मिलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पांच नए मेडिकल कॉलेजों का वर्चुअली लोकार्पण और भूमिपूजन किया है, जिनमें से तीन मेडिकल कॉलेज मध्य प्रदेश में खुलने वाले हैं.
मध्य प्रदेश में बढ़ेगी 300 सीटें बढ़ेगी
दरअसल, मध्य प्रदेश के सिवनी, मंदसौर और नीमच जिले में मेडिकल कॉलेज का पीएम मोदी ने वर्चुअली लोकार्पण किया. इन तीनों मेडिकल कॉलेजों में 100-100 सीटों का प्रावधान किया गया है. जिससे मध्य प्रदेश में अब सीधे MBBS की 300 सीटें बढ़ने वाली हैं. जिसका फायदा मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों को होगा. तीनों जिलों में लंबे समय से मेडिकल कॉलेज खोले जाने की मांग चल रही थी. जिन्हें केंद्र सरकार और मध्य प्रदेश कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद अब इनका लोकार्पण कर दिया गया है. बता दें कि छात्र भी लंबे समय से प्रदेश में MBBS की सीटें बढ़ाने की डिमांड कर चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः उमा भारती ने भोपाल क्राइम ब्रांच में दर्ज कराई FIR, मध्य प्रदेश से कर्नाटक तक जुड़ा है मामला
मेडिकल की पढ़ाई
खास बात यह है मध्य प्रदेश सरकार ने अब मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में करवाने की व्यवस्था भी की है. जिसकी शुरुआत मध्य प्रदेश में हो चुकी है. जहां एमबीबीएस की पढ़ाई भी हिंदी में करवाई जा रही है. नीमच और मंदसौर जिले लगे हुए हैं, ऐसे में इन दिनों ही जिलों में मेडिकल कॉलेज खुलने से मालवा के लोगों को सीधा फायदा होगा. वहीं सिवनी जिला महाकौशल में आता है, पहले यहां के लोगों को इलाज के लिए जबलपुर का रुख करना पड़ता था. लेकिन सिवनी में ही मेडिकल कॉलेज खुलने से लोगों को इलाज में भी फायदा होगा.
65 साल में रिटायर होंगे आयुर्वेदिक डॉक्टर
वहीं मेडिकल कॉलेजों के लोकार्पण के मौके पर सीएम मोहन यादव ने एक और बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में आयुर्वेदिक डॉक्टरों की रिटायरमेंट की उम्र और बढ़ाई जाती है. अब आयुर्वेदिक डॉक्टर 62 की जगह 65 साल की उम्र में रिटायर होंगे. वहीं सीएम मोहन यादव ने इस मौके पर 512 आयुर्वेदिक चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र भी दिए हैं.
ये भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश में इस दिन से होगी धान की खरीदी, नॉन-बासमती चावल पर बड़ा फैसला
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!