MP Weather Forecast_मध्य प्रदेश में एक बार फिर से ठंड का असर बढ़ गया है. मौसम विभाग ने कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है.
Trending Photos
भोपालः मध्य प्रदेश में एक बार फिर से ठंड की वापसी हो गई है. उत्तर भारत की तरफ से आ रही सर्द हवाओं के चलते एक बार फिर से तापमान में लगातार गिरावट हो रही है, जिससे मौसम ठंडा हो गया है और फिर से प्रदेश में सर्दी का सितम देखा जा रहा है. आज भी मौसम विभाग ने कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट
मौसम विभाग ने कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है, इन जिलों में मंडला, बालाघाट, छतरपुर, टीकमगढ़, दमोह, उज्जैन, शाजापुर, इंदौर और बैतूल में भी कुछ-कुछ इलाकों में दिन में ज्यादा ठंड रहेगी. इसके अलावा उमरिया, जबलपुर और धार में कोल्ड-डे रहने के आसार जताए गए हैं.
उमरिया सबसे ठंडा
वहीं पिछले दिन की बात की जाए तो उमरिया जिला बसे ज्यादा ठंडा रहा. उमरिया में पारा चार डिग्री के पास पहुंच गया. पहाड़ों से आई बर्फीली हवा से राजधानी सहित पूरा मध्य प्रदेश फिर ठिठुरने लगा है. भोपाल में शीतलहर चलने से 24 घंटे में रात का तापमान 4.60 लुढ़ककर 7.60 पर पहुंच गया. भोपाल में फरवरी में 10 दिन बाद मौसम के यू-टर्न से 8 साल का रिकॉर्ड भी टूटा, उमरिया मैदानी इलाकों में देश में सबसे ठंडा रहा. वहां रात का तापमान 4.80 दर्ज किया गया. मौसम केंद्र के मुताबिक अगले 48 घंटे में रात में ऐसी ही ठंड पड़ने के आसार हैं.
पहाड़ों से आ रही ठंड
मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में कोई वेदर सिस्टम एक्टिव नहीं है. लेकिन उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी का असर मध्य प्रदेश में दिख रहा है. पहाड़ों से आ रही सर्द हवाओं के चलते ठंड का असर बढ़ गया है. मौसम विभाग ने बताया कि दिन और रात के तापमान में लगातार गिरावट हो रही है. जिससे लोगों को ठंड का अहसास हो रहा है. अभी दो दिन मौसम ऐसा ही रहने के आसार जताए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः एमपी में बड़ा हादसा: सागर में रेलवे अंडर ब्रिज धंसा, मलबे में दबे कई मजदूर, 2 शव निकाले
WATCH LIVE TV