एमपी में बड़ा हादसा: सागर में रेलवे अंडर ब्रिज धंसा, मलबे में दबे कई मजदूर, 2 शव निकाले
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1095283

एमपी में बड़ा हादसा: सागर में रेलवे अंडर ब्रिज धंसा, मलबे में दबे कई मजदूर, 2 शव निकाले

सागर में रेलवे के निर्माणाधीन अंडर ब्रिज की मिट्‌टी धंस गई. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि दो घायलों का इलाज खुरई अस्पताल में जारी है. हादसे में अभी भी कुछ लोगों के मिट्टी में दबे होने की आशंका हैं.

एमपी में बड़ा हादसा: सागर में रेलवे अंडर ब्रिज धंसा, मलबे में दबे कई मजदूर, 2 शव निकाले

सागर: सागर में रेलवे के निर्माणाधीन अंडर ब्रिज की मिट्‌टी धंस गई. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि दो घायलों का इलाज खुरई अस्पताल में जारी है. हादसे में अभी भी कुछ लोगों के मिट्टी में दबे होने की आशंका हैं. हादसा खुरई देहात थाना अंतर्गत सुमरेडी रेलवे स्टेशन के पास रेलवे फाटक क्रमांक 10 बी पर निर्माणाधीन अंडर ब्रिज पर हुआ. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे प्रबंधन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. सागर से एसडीआरएफ की टीम को भी रवाना किया गया है.

शराबबंदी पर सरकार का यू-टर्न! बीजेपी का तंज- गंगाजल लेकर खाई झूठी कसम

दरअसल खुरई के सुमरेडी रेलवे स्टेशन के रेलवे फाटक क्रमांक 10 बी के पास रात करीब 9:30 बजे अचानक निर्माणाधीन पुलिया की मिट्टी धंसक गई. बताया जा रहा है कि रेलवे  के अधिकारी कर्मचारी और दौरान पटरियों का निरीक्षण कर रहे सेक्शन इंजीनियर आरएस मीना और सुखराम अहिरवार की इस हादसे में मौत हो गई जबकि 2 अन्य कर्मचारी की हालत गंभीर है.  जिन्हे हादसे के बाद रेस्क्यू कर गंभीर हालत में बाहर निकाला गया.

कैलाश विजयवर्गीय ने हिजाब विवाद को बताया प्रायोजित! बोले- चुनाव में ही ये होता है

दो लोगों की हुई मौत
मृतक सेक्शन इंजीनियर आर एस मीणा राजस्थान के सवाई माधोपुर और सुखराम अहिरवार कटनी जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं. हादसे की जानकारी मिलने के बाद सागर से घटनास्थल पर टावर वैगन भी अधिकारियों को लेकर रवाना हो गई है. इससे भी अभी कुछ और लोगों की दबे होने की आशंका जताई जा रही है. जिसके चलते सागर से एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल की ओर रवाना हो गई है.

ये लोग हुए घायल
इस घटना में कई अन्य मजदूर और कर्मचारी घायल हुए हैं. इनमें दीपक, देवेंद्र और शेरसिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि डाक्टर्स के अनुसार तीनों घायलों कीर हालत खतरे से बाहर है. पुलिस और रेलवे ने घटना की जांच कराने की बात कही है. इधर दुर्घटना में मारे गए लोगों के शव के पोस्टमार्टम की व्यवस्था कराई जा रही है.

WATCH LIVE TV

Trending news