MPESB ग्रुप 1 और 2 भर्ती परीक्षा परिणाम घोषित, यहां चेक करें रिजल्ट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2086792

MPESB ग्रुप 1 और 2 भर्ती परीक्षा परिणाम घोषित, यहां चेक करें रिजल्ट

MPESB Recruitment Result: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड ने ग्रुप 1 और 2 भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. परीक्षा 15 जुलाई, 2023 को आयोजित की गई थी. कुल 1978 रिक्तियों के लिए परिणाम जारी किए गए हैं.

MPESB Recruitment Result

MPESB Recruitment Result: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (एमपीईएसबी) ने ग्रुप 1 और 2, सब ग्रुप 1 और 2 भर्ती परीक्षा 2023 के परिणाम घोषित कर दिए हैं. बता दें कि रिजल्ट एमपीईएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं. परीक्षा 15 जुलाई, 2023 को आयोजित की गई थी और वहीं आंसर की (answer key) 25 जुलाई, 2023 को जारी की गई थी. बता दें कि इन पदों के लिए भर्तियों की कुल संख्या 1,978 है. 

इन पदों के लिए हुई परीक्षा
इन भर्तियों में ग्रुप-1 और सब-ग्रुप-1 के तहत सीनियर कृषि विकास अधिकारी और सीनियर बागवानी विकास अधिकारी (कार्यकारी) जैसे विभिन्न पद शामिल हैं. साथ ही ग्रुप-2 और सब-ग्रुप-2 के अंतर्गत ग्रामीण बागवानी विस्तार अधिकारी और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के पद हैं. मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (एमपीईएसबी) ने कृषि विभाग में कुल 1978 रिक्तियों के लिए भर्ती निकाली. इन पदों में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी (1852), लैब टेक्नीशियन (14), फील्ड एक्सटेंशन ऑफिसर (27), डायरेक्टर (कृषि) (1), ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी (52), सीनियर एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर (7) और सीनियर ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी (25) के पद शामिल हैं. आवेदन प्रक्रिया 17 अप्रैल, 2023 को शुरू हुई और ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 1 मई, 2023 थी. अपडेट और सुधार के लिए आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in थी.

एमपीईएसबी ग्रुप 1 और 2 रिजल्ट कैसे चेक और डाउनलोड करें? 

-मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं. 
-होमपेज पर "Results" या "Latest Updates" सेक्शन पर जाएं. 
-"एमपीईएसबी समूह 1 और 2 भर्ती 2023 परिणाम (MPESB Group 1 & 2 Recruitment 2023 Result”)" पर क्लिक करें.
-जरूरी डिटेल्स जैसे अपना रोल नंबर, पंजीकरण संख्या (registration number) या अन्य क्रेडेंशियल एंटर करें. 
-डिटेल्स जमा करें और समूह 1 और परिणाम के लिए परिणाम सबमिट करें. 
-जिसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा. 
-रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट ले लें.

Trending news