Nepal Aircraft Crash: नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 72 सीटों वाला यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. राहत व बचाव कार्य जारी है.
Trending Photos
Nepal Plane Crash: नेपाल के पोखरा अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 72 सीटर यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. नेपाल के पोखरा में रविवार को विमान हादसे में 68 लोगों की मौत हो गई. इनमें पांच भारतीय थे. जो उत्तरप्रदेश के रहने वाले थे. मिली जानकारी के मुताबिक ये प्लेन काठमांडू से पोखरा जा रहा था. यति एयरलाइंस के इस विमान में 68 यात्री सवार थे. नेपाली मीडिया के माने तो इस हादसे में 68 लोगों की मौत हो गई है.
नेपाल के पीएम ने जताया दुख
पोखरा की इस दुखद घटना पर नेपाल के पीएम पुष्पकमल दहल प्रचंड ने दुख जाताया है. उन्होंने ट्वीट किया कि यात्रियों के साथ काठमांडू से पोखरा जा रही यति एयरलाइंस एएनसी एटीआर 72 की दुर्घटना से मैं बहुत दुखी हूं. मैं सुरक्षाकर्मियों, नेपाल सरकार की सभी एजेंसियों और आम जनता से प्रभावी रेस्क्यू शुरू करने की अपील करता हूं.
A 72-seater passenger aircraft crashes on the runway at Pokhara International Airport in Nepal. Rescue operations are underway and the airport is closed for the time being. Details awaited. pic.twitter.com/Ozep01Fu4F
— ANI (@ANI) January 15, 2023
अब तक 68 शव मिले
भयावह हादसे के खबर पाकर मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने बचाव का कार्य शुरू कर दिया. रेस्क्यू टीम ने विमान हादसे वाली जगह से अब तक 68 शवों को बरामद कर लिया है.
शुरुआती जानकारी में खराब मौस की वजह सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि विमान एक पहाड़ी से टकरा गया. इसके बाद क्रैश होने के साथ ही विमान में धमाका हो गया, और पूरे विमान में आग लग गई. इस आग की वजह से लोगों का रेस्क्यू करने में काफी दिक्कत हो रही है.
खबर पर अपडेट जारी