नया फाइनेंशियल ईयर कल से शुरू, 1 अप्रैल से होंगे ये बदलाव, जेब पर पड़ेगा असर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1634344

नया फाइनेंशियल ईयर कल से शुरू, 1 अप्रैल से होंगे ये बदलाव, जेब पर पड़ेगा असर

1 अप्रैल से सिर्फ महीना (1 April rule change) ही नहीं बल्कि नये वत्तिय वर्ष 2023-24 की शुरुआत होने जा रही है. हर महीना और नया कारोबारी साल बदलाव लेकर आता है. इनमें से कुछ की घोषणा बजट में कर दी गई थी, लेकिन इनके लागू होने की तारीख 1 अप्रैल है.

नया फाइनेंशियल ईयर कल से शुरू, 1 अप्रैल से होंगे ये बदलाव, जेब पर पड़ेगा असर

1 April Change: 1 अप्रैल से सिर्फ महीना (1 April rule change) ही नहीं बल्कि नये वत्तिय वर्ष 2023-24 की शुरुआत होने जा रही है. हर महीना और नया कारोबारी साल बदलाव लेकर आता है. इनमें से कुछ की घोषणा बजट में कर दी गई थी, लेकिन इनके लागू होने की तारीख 1 अप्रैल है. तो चलिए जानते हैं ऐसे बदलावों के बारे में.. जिसका असर सीधा आपकी जेब पर पड़ने वाला है.

1.हॉलमार्क नियमों में बदलाव
अब यदि आप सोना खरीदने जा रहे हैं, तो 1 अप्रैल से हॉलमार्किंग ने बदल गए नियमों को जानना जरूरी है. दरअसल नए नियम के मुताबिक अब 6 डिजिट वाले अल्फान्यूमेरिक हॉलमार्किंग सभी सोने की ज्वैलरी के लिए जरूरी होगा. 

2. महिला सम्मान स्कीम की शुरुआत 
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने महिलाओं के लिए खास बचत स्कीम की शुरुआत की थी. ये स्कीम है, महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट. इसमें महिलाओं को निवेश पर 7.5 प्रतिशत ब्याज मिलेगा. महिला 2 सालों के लिए 2 लाख रुपये तक जमा कर सकेंगी. दो साल में महिलाओं को 32 हजार का फायदा मिलेगा.

3. बंद होगी पीएन वंदन योजना
वृद्धावस्था पेंशन से जुड़ी एक प्रमुख स्कीम प्रधानमंत्री वय वंदन योजना भी 1 अप्रैल से खत्म होने जा रही है. इस योजना में एकमुश्त राशि जमा करके पेंशन को लाभ मिलता था.

4. महंगी होगी दवाइयां
वहीं 1 अप्रैल से बड़ा बदलाव होने जा रहा है. जिसके तहत पेनकिलर्स, एंटी-इन्फेक्टिव्स, एंटीबायोटिक्स और हार्ट की दवाएं महंगी होने जा रही है. 

5. गैस सिलेंडर के दाम
हालांकि इसका  वित्त वर्ष बदलाव से कोई रिश्ता नहीं है. दरअसल हर महीने ऑयल कंपनी पहली तारीख को गैस सिलेंडर के दामों की समीक्षा करती हैं. पिछले महीने 50 रुपये गैस की टंकी के दाम बढ़े थे. अब देखना होगा कि 1 तारीख को क्या होता है.

Trending news