Gwalior: मयूर होटल सेक्स रैकेट में नए खुलासे, कई राज्यों से जुड़े तार, इस तरह होती थी बुकिंग
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1402142

Gwalior: मयूर होटल सेक्स रैकेट में नए खुलासे, कई राज्यों से जुड़े तार, इस तरह होती थी बुकिंग

Gwalior Mayur Hotel Case: ग्वालियर मयूर होटल में पकड़े गए सेक्स रैकेट के तार दिल्ली, कोलकाता, गुजरात और भोपाल से जुड़े हुए हैं. इस मामले में होटल के मैनेजर की गिरफ्तारी हुई है.

Gwalior Mayur Hotel Case

ग्वालियर: जिले के मयूर होटल में पकड़े गए सेक्स रैकेट के मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस ने मयूर होटल से गिरफ्तार छह कॉल गर्ल्स से पूछताछ में खुलासा किया है कि सेक्स रैकेट के तार दिल्ली, कोलकाता, गुजरात और भोपाल से जुड़े हुए हैं. कॉल गर्ल्स को सेक्स रैकेट पर इंस्टाग्राम आईडी से बुक किया जाता था.ग्राहक के बुक होने के बाद कॉल गर्ल्स मयूर होटल में ग्राहक को अपनी सर्विस देती थीं. फिलहाल पुलिस कॉल गर्ल्स की इंस्टाग्राम आईडी की और जांच कर रही है.मामले में पुलिस ने एक युवक को भी गिरफ्तार किया है.वहीं पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कॉल गर्ल की काउंसलिंग भी करवाई है.

Vaishali Thakkar: वैशाली ठक्कर केस में बड़ी कार्रवाई, नरोत्तम मिश्रा ने बताया एक्शन प्लान

कुछ और खुलासे होने की उम्मीद
बता दें कि सेक्स रैकेट के मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं और पुलिस कुछ और खुलासे की उम्मीद कर रही है.पुलिस ने सोमवार को पड़ाव थाना इलाके की लक्ष्मी कॉलोनी में स्थित मयूर होटल में सेक्स रैकेट के अड्डे पर छापा मार कार्रवाई की थी.वहीं इस मामले में पुलिस ने होटल संचालक के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है.वहीं आपत्तिजनक हालत में मिले एक युवक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

Satna News: नशेड़ियों ने ले ली किसान की जान, डॉक्टर की लापरवाही से समय पर नहीं हुआ शव का पोस्टमार्टम

मजबूरी में युवतियां कर रहीं हैं देह व्यापार
पुलिस ने मौके से गिरफ्तार हुई कॉल गर्ल्स की काउंसलिंग कराई है.काउंसलिंग में उन्होंने पुलिस को बताया कि मजबूरी में वे देह व्यापार कर रहीं हैं.उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. इसलिए यह रास्ता चुना है.दूसरी तरफ इंस्टाग्राम पर बुकिंग होने के बाद यह युवतियां भोपाल, दिल्ली और गुजरात से ट्रेन में बैठ कर ग्वालियर पहुंचती थीं और यहां मयूर होटल में अपना ठिकाना बनाती थीं.

Trending news