mp news-भोपाल कलेक्ट्रेट में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर राजेश सोरते पर रेप का आरोप लगा है. राजगढ़ जिले के पचोर की रहने वाली एक महिला ने डिप्टी कलेक्टर राजेश सोरते पर शादी का झांसी देकर रेप करने का आरोप लगाया है.
Trending Photos
madhya pradesh news-राजगढ़ जिले के पचोर की रहने वाली एक महिला ने शुक्रवार को भोपाल कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर पर रेप का आरोप लगाया है. महिलने ने राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा से मामले की शिकायत की है. महिला की शिकायत के बाद एसपी ने सारंगपुर SDOP अरविंद सिंह को मामले की जांच सौंपी है.
फिलहाल मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. पुलिस का कहना है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी.
थाने में नहीं हुई सुनवाई
आरोप लगाने वाली महिला भी विभागीय कर्मचारी है, महिला का कहना है कि थाने में सुनवाई नहीं हुई, थाने में सुनवाई न होने पर महिला आयोग में शिकायत की. इसके बाद एसपी आदित्य मिश्रा को शिकायत की. महिला ने कहा डिप्टी कलेक्टर राजेश सोरते साल 2022 में पचोर में तहसीलदार के पद पर कार्यरत थे। इसी दौरान उन्होंने मुझे प्रेम जाल में फंसाया. उन्होंने मुझे प्रदेश के कई जिलों में सरकारी हाउस और वीआईपी गेस्ट हाउस समेत दिल्ली तक घुमाया, शादी का झांसा देकर मेरे साथ रेप किया.
एफआईआर नहीं हुई दर्ज
एसपी आदित्य मिश्रा ने मामले को सारंगपुर एसडीओपी अरविंद सिंह सौंपा है. मामले में फिलहाल एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. अरविंद सिंह ने बताया कि जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
महिला का आपराधिक बैकग्राउंड
इस मामले में डिप्टी कलेक्टर राजेश सोरते ने बताया कि महिला आपराधिक बैकग्राउंड से है. राजेश सोरते का कहना है कि मैंने परिवार की दयनीय स्थिति के नाम पर उसकी मदद की थी. मैं पचोर में पदस्थ था, महिला भी विभागीय कर्मचारी है. तब महिला ने परिवार की दयनीय स्थिति के नाम पर कुछ रुपए उधार लिए थे. मुझे बाद में पता चला कि महिला आपराधिक बैकग्राउंड से है. उसके दो बच्चे हैं, दोनों जेल में होने की सूचना भी मिली लेकिन, तब तक मैं उसे 5 लाख से अधिक राशि ऑफलाइन और ऑनलाइन उधार दे चुका था. वह क्या आरोप लगा रही है मुझे इसकी जानकारी नहीं है.