Amir Khan New Bank Advertisement:कालापीपल विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि नरोत्तम मिश्रा को सेंसर बोर्ड का काम देना चाहिए.
Trending Photos
प्रिया पांडे /भोपाल:आमिर खान के नए विज्ञापन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है.कुछ लोगों को यह एड पसंद नहीं आ रहा है . इस पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी अपनी टिप्पणी की है. अब नरोत्तम मिश्रा के बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी ने उनको घेरा है.कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि मैं सरकार से अनुरोध करता हूं कि नरोत्तम मिश्रा को जो जिम्मेदारियां दी गई हैं, वह उसे निभा नहीं कर पा रहे हैं.उन्हें यहां से हटाकर सेंसर बोर्ड में लगा देना चाहिए और सेंसर बोर्ड को खत्म कर देना चाहिए.
कालापीपल विधायक कुणाल चौधरी ने आगे ये भी कहा कि इनको पिक्चर देखने का बहुत शौक है.हर एड देखते हैं, हर पिक्चर देखते हैं, आज कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है,अपराध बढ़ रहे हैं, लेकिन उनका जो काम है. उसको छोड़कर वो पूरे पुलिस अधिकारियों को पिक्चर दिखाने का काम करते हैं.मुझे लगता है कि नरोत्तम मिश्रा को सेंसर बोर्ड का काम देना चाहिए, सेंसर बोर्ड खत्म कर के नरोत्तम मिश्रा और उनकी टीम को लगा देना चाहिए और गृह मंत्रालय किसी अच्छे आदमी को देना चाहिए.
Aamir Khan Ad: आमिर खान के विज्ञापन पर भड़के नरोत्तम मिश्रा, विवाद पर स्टार को चेताया
आमिर रीति-रिवाजों को ध्यान में रखकर विज्ञापन करें:नरोत्तम मिश्रा
बॉलीवुड कलाकार आमिर खान के एक निजी बैंक के विज्ञापन को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि आमिर खान भारतीय परंपराओं और रीति-रिवाजों को ध्यान में रखकर आगे विज्ञापन करें. निजी बैंक के लिए आमिर खान का विज्ञापन मैंने भी देखा है, ये ठीक नही है. इसे लेकर मेरे पास शिकायत भी आई है. लगातार आमिर खान के बारे में इस तरह भारतीय परंपरा और रीति रिवाजों की विवाद प्रस्तुती को मैं ठीक नहीं मानता.
उन्होंने आगे कहा था कि तोड़ मरोड़ कर अभिनय करने से धर्म विशेष की भावना आहत होती है. किसी भी धर्म की भावना को आहत करने की इजाजत आमिर खान को नहीं है. वो लगातार किसी न किसी ऐसे विवाद में आते रहते हैं. उन्होंने कहा कि केवल हिंदू धर्म को आधार बनाकार लोग विज्ञापन और फिल्म बनाते हैं. इसमें भी धार्मिक और ऐतिहासिक मान्यताओं और तथ्यों को तोड़कर पेश किया जाता है. ये कतई थीक नहीं है.