ऑनलाइन आईपीएल सट्टे के धंधे ने पसारे पैर, मोबाइल एप से ऑपरेट करते हैं सट्टा, मंदसौर से 2 गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1002587

ऑनलाइन आईपीएल सट्टे के धंधे ने पसारे पैर, मोबाइल एप से ऑपरेट करते हैं सट्टा, मंदसौर से 2 गिरफ्तार

Betting in IPL: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मंदसौर (Mandsaur) से ऑनलाइन सट्टा ऑपरेट करते 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. आईपीएल मैचों के शुरू होते ही इस तरह के गिरोह एक्टिव हो जाते हैं.

ऑनलाइन आईपीएल सट्टे के धंधे ने पसारे पैर

मनीष पुरोहित/मंदसौर: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मंदसौर की कोतवाली पुलिस ने गुरुवार रात छापामार कार्रवाई करते हुए 35 से 40 लाख का ऑनलाइन सट्टा (IPL Betting Racket) पकड़ने में सफलता हासिल की. इस ऑनलाइन धंधे को सुनियोजित तरीके से मोबाइल एप (Mobile App) के जरिए ऑपरेट किया जा रहा था. मौके से पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान 5 और आरोपी मौजूद थे जो फरार होने में कामयाब हो गए.

सट्टा उपकरण भी जब्त

छापेमार कार्रवाई को लेकर कोतवाली टीआई अमित सोनी ने बताया की ऑनलाइन आईपीएल का सट्टा लगाने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. ये धंधा तेजी से पैर पसार रहा है, जिसमें कई लोग बर्बाद भी हो जाते हैं. इसे रोकने के लिए कदम उठाए जाते हैं. इसी कड़ी में सट्टा खेलते और ऑपरेट करते 2 आरोपी शाहिद नीलगर और अंकित ककरेजा को गिरफ्तार किया गया है. दोनों से 5 हजार नगद और 35 से 40 लाख के सट्टे का हिसाब पकड़ाया है. साथ ही मोबाइल, वाईफाई, लैपटॉप, टैब जैसे कई सट्टा उपकरण भी जब्त किये गए है. बता दें ये सट्टा एंड्रॉइड फोन एप के जरिए आपरेट किया जाता था. यह सट्टा गिरोह कई समय से एक्टिव था. इस गिरोह के फरार 5 आरोपी नंदू फुलवानी,कालू पंजाबी, इदरीस, सौरभ सिहल और जब्बार की तलाश की जा रही है. उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

बाघों के संरक्षण की ओर एक कदम और, कान्हा टाइगर रिजर्व में वन्यप्राणी सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम

गिरोह एक्टिव हो जाते हैं

आईपीएल मैचों के शुरू होते ही इस तरह के गिरोह एक्टिव हो जाते हैं. जिनके लिए कई राज्यों में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और पुलिस की निगरानी शुरू कर दी जाती है. इस बार सट्टेबाजों ने ऑनलाइन खेल में पैर जमाना शुरू कर दिए हैं, जिसके लिए वो लोग फर्जी नामों से मोबाइल एप लिंक तैयार करते हैं. फिर उसे मैच शुरू होने के बाद सट्टा खेलने वालों के मोबाइल पर भेज देते हैं. इसके लिए सट्टेबाज अलग-अलग मोबाइल का इस्तेमाल भी करते हैं, जिससे उन्हें आसानी से पकड़ा ना जा सके.

Watch Live TV 

 

Trending news