Oscars 2023 Full Winners List: मनोरंजन जगत के सबसे बड़े अवार्ड ऑस्कर की घोषणा हो चकी है. इसमें भारत को 'द एलिफेंट व्हिस्पर्स' के लिए ऑस्कर अवार्ड मिला है. आइए देखते हैं ऑस्कर अवार्ड की पूरी लिस्ट...
Trending Photos
Oscars 2023 Full Winners List: फिल्म जगत के सबसे बड़े अवार्ड ऑस्कर की घोषणा हो चुकी है. बता दें कि अमेरिका के लॉस एंजलिस में आज ऑस्कर 2023 का आयोजन किया गया है. एंजलिस में हो रहे इस 95th Academy Award Show में बॉलीवुड और हॉलीवुड के कई सितारों के नाम का अनाउंस हो चुका है. आइए देखते हैं ऑस्कर 20223 के सभी विनर्स की (List of Oscars 2023 Winner) लिस्ट...
भारतीय प्रोडक्शन के लिए पहला ऑस्कर
भारत को मिला पहला ऑस्कर 'द एलिफेंट व्हिस्पर्स' को इस कैटेगरी में मिला अवॉर्ड गुनीत मोंगा ने 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स में द एलिफेंट व्हिस्परर्स की जीत के बाद इंस्टाग्राम पर लिखा इंडियाज ग्लोरी विद 2 वीमेन, आज की रात ऐतिहासिक है क्योंकि यह किसी भारतीय प्रोडक्शन के लिए पहला ऑस्कर है. बता दें कि 'द एलीफेंट व्हिस्परर' एक नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री है. इसे कार्तिकी गोंसालविज़ ने निर्देशित और गुनीत मोंगा ने प्रोड्यूस किया है.
बेस्ट ओरिजनल सांग का ऑस्कर- इस कैटिगरी में आरआरआर फिल्म के गाने नाटू-नाटू सांग ने बाजी मारी है.
साउंज ऑस्कर- ऑस्कर की इस कैटिगरी में टॉप गन ने बाजी मारी है.
ओरिजनल स्कोर का ऑस्कर- इस कैटिगरी में ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट ने अवॉर्ड ने बाजी माारी है.
ओरिजिनल स्क्रीनप्ले का ऑस्कर- इस कैटिगरी में एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस ने बाजी मारी है.
एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर- इस कैटिगरी में द बॉय, द मोल, द फॉक्स एंड द हॉर्स ने बाजी मारी है.
यहां देखें विजेताओं की सूची-
अपडेट जारी...