Oscars 2023 Winners List: भारत को 'द एलिफेंट व्हिस्पर्स' के लिए मिला ऑस्कर, यहां देखें विजेताओं की लिस्ट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1607284

Oscars 2023 Winners List: भारत को 'द एलिफेंट व्हिस्पर्स' के लिए मिला ऑस्कर, यहां देखें विजेताओं की लिस्ट

Oscars 2023 Full Winners List: मनोरंजन जगत के सबसे बड़े अवार्ड ऑस्कर की घोषणा हो चकी है. इसमें भारत को 'द एलिफेंट व्हिस्पर्स' के लिए ऑस्कर अवार्ड मिला है. आइए देखते हैं ऑस्कर अवार्ड की पूरी लिस्ट...

Image Source : Guneet Monga/Instagram

Oscars 2023 Full Winners List: फिल्म जगत के सबसे बड़े अवार्ड ऑस्कर की घोषणा हो चुकी है. बता दें कि अमेरिका के लॉस एंजलिस में आज ऑस्कर 2023 का आयोजन किया गया है. एंजलिस में हो रहे इस 95th Academy Award Show में बॉलीवुड और हॉलीवुड के कई सितारों के नाम का अनाउंस हो चुका है. आइए देखते हैं ऑस्कर 20223 के सभी विनर्स की (List of Oscars 2023 Winner) लिस्ट...

भारतीय प्रोडक्शन के लिए पहला ऑस्कर
 भारत को मिला पहला ऑस्कर 'द एलिफेंट व्हिस्पर्स' को इस कैटेगरी में मिला अवॉर्ड गुनीत मोंगा ने 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स में द एलिफेंट व्हिस्परर्स की जीत के बाद इंस्टाग्राम पर लिखा इंडियाज ग्लोरी विद 2 वीमेन, आज की रात ऐतिहासिक है क्योंकि यह किसी भारतीय प्रोडक्शन के लिए पहला ऑस्कर है. बता दें कि 'द एलीफेंट व्हिस्परर' एक नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री है. इसे कार्तिकी गोंसालविज़ ने निर्देशित और गुनीत मोंगा ने प्रोड्यूस किया है. 

 

बेस्ट ओरिजनल सांग का ऑस्कर- इस कैटिगरी में आरआरआर फिल्म के गाने नाटू-नाटू सांग ने बाजी मारी है.

साउंज ऑस्कर- ऑस्कर की इस कैटिगरी में टॉप गन ने बाजी मारी है. 

ओरिजनल स्कोर का ऑस्कर- इस कैटिगरी में ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट ने अवॉर्ड ने बाजी माारी है.

ओरिजिनल स्क्रीनप्ले का ऑस्कर- इस कैटिगरी में एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस ने बाजी मारी है. 

एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर- इस कैटिगरी में  द बॉय, द मोल, द फॉक्स एंड द हॉर्स ने बाजी मारी है.

यहां देखें विजेताओं की सूची-

  • सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फीचर फिल्म- गुइलेर्मो डेल टोरो की 'पिनोच्चियो'
  • सहायक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री- 'एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस' में जेमी ली कर्टिस
  • सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफी- 'ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट' जेम्स फ्रेंड
  • बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग -एड्रियन मोरोट, जूडी चिन और एनीमेरी ब्रैडली 'द व्हेल' के लिए
  • बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन- रूथ कार्टर 'ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर' के लिए
  • सर्वश्रेष्ठ लेखन (रूपांतरित पटकथा)- 'ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट': एडवर्ड बर्जर, लेस्ली पैटरसन और इयान स्टोकेल की पटकथा
  • सहायक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता- के हुए क्वान 'एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स' ' डेनियल रोहर, ओडेसा रे, डायने बेकर, मेलानी मिलर और शेन बोरिस की
  • सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म- 'नवलनी' टॉम बर्कले और रॉस व्हाइट की
  • सर्वश्रेष्ठ लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म- 'एन आयरिश गुडबाय'

अपडेट जारी...

ये भी पढ़ेंः Bageshwar Dham: इस चैलेंज पर बोले पंडित धीरेंद्र शास्त्री- मैं कोई फरमाइशी गीत नहीं, हिंदू राष्ट्र को लेकर कही ये बात!

Trending news