Pan Aadhaar Link: इनएक्टिव हो जाएगा आपका पैन कार्ड! देना पड़ सकता है जुर्माना; इस दिन से पहले पूरी करें ये प्रोसेस
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1597110

Pan Aadhaar Link: इनएक्टिव हो जाएगा आपका पैन कार्ड! देना पड़ सकता है जुर्माना; इस दिन से पहले पूरी करें ये प्रोसेस

Pan Aadhaar Link: 4 साल की मुहीम के बाद भी बड़ी संख्या में लोगों ने आधार और पैन को लिंक नहीं कराया. उनके लिए अब 31 मार्च 2023 आखिरी मौका है. इसके बाद उनका पैन कार्ड इनएक्टिव हो जाएगा. जानें क्या परेशानी हो सकती है और बचने के लिए क्या करें?

Pan Aadhaar Link: इनएक्टिव हो जाएगा आपका पैन कार्ड! देना पड़ सकता है जुर्माना; इस दिन से पहले पूरी करें ये प्रोसेस

Pan Aadhaar Link: करीब चार साल से केंद्र सरकार और वित्त मंत्रालय पैन और आधार लिंक करवाने की मुहीम चला रहा है. इसके बाद भी बड़ी संख्या में लोगों ने अभी तक लिंक नहीं किया. ऐसे में अब उनके लिए कुछ फीस से सात 31 मार्च 2023 आखिरी तारीख दी गई है. इस समय तक भी प्रोसेस पूरा नहीं करने वालों का पैन इनएक्टिव हो जाएगी, जिससे उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

कितनी लगेगी फीस (Pan Aadhaar Link Fee)
आपनी अभी तक पैन और आधार को लिंक नहीं किया है तो अब आपको इसके लिए 1000 रुपये की फीस चुकाना होगा. वो भी 21 मार्च से पहले-पहले. अगर इससे पहले आप प्रक्रिया पूरी नहीं करते तो आपका पैन कार्ड इनएक्टिव हो जाएगा और आपको बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा.

क्या-क्या परेशानियां होंगी
- 5 लाख रुपए से ज्यादा का गोल्ड नहीं खरीद सकते
- बैंक में 50 हजार रुपये से ज्यादा लेन देन नहीं हो सकता
- पैन कार्ड इनएक्टिव होने पर टैक्स रिटर्न फाइल नहीं होगा
- बिना पैन के म्यूचल फंड या वित्तीय योजनाओं में निवेश नहीं हो सकता
- शासकीय योजनाओं, सैलरी आदि में परेसानी हो सकती है
- 50 हजार रुपये से ज्यादा की एफडी नहीं कर पाएंगे

आधार-पैन लिंकिंग प्रोसेस
- IT की वेबसाइट पर पैन और आधार नंबर डालकर वैलिडेट पर क्लिक करें
- पेमेंट के लिए NSDL की वेबसाइट पर जाकर CHALLAN NO./ITNS 280 में प्रोसीड पर क्लिक करना होगा
- टैक्स एप्लीकेबल (0021) Income Tax (Other than Companies) चुने और पेमेंट टाइप में Other Receipts को चुनें
- परमानेंट अकाउंट नंबर में अपना पैन कार्ड नंबर दर्ज कर दें और असेसमेंट इयर में 2023-2024 का चयन करें
- ऐड्रेस वाली जगह पर अपना कोई भी ऐड्रेस डालने के बाद कैप्चा डालें
- अब पेमेंट ऑप्शन चुनकर 1000 रुपए भरें और ट्रांजैक्शन पूरा करके PDF डाउनलोड कर लें
- डाउनलोड स्लिप को संभालकर रखें प्रोसेस पूरी होने में 4 से 5 दिन का समय लगेगा

4 से 5 दिन बाद क्या करना है
- कुछ दिन बाद दोबारा से IT की वेबसाइट पर जाएं
- अगर आपका पेमेंट अपडेट हो गया होगा तो स्क्रीन पर कंटीन्यू का ऑप्शन आएगा
- कंटीन्यू पर क्लिक कर आधार कार्ड के अनुसार नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करें और प्रोसीड करें
- अब आपके पास आए एक ओटीपी को दर्ज करें
- अब पॉप अप आएगा इसमें लिखा होगा आपकी रिक्वेस्ट वैलिडेशन के लिए UIDAI के पास भेज दी गई है
- अब कुछ समय में आपका पैन और आधार लिंक हो जाएगा

Trending news