MP Seat Analysis: क्या पन्ना में पूर्ण बहुमत ले आएगी BJP या फिर 2023 में भी जारी रहेगी पुरानी परंपरा!
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1745514

MP Seat Analysis: क्या पन्ना में पूर्ण बहुमत ले आएगी BJP या फिर 2023 में भी जारी रहेगी पुरानी परंपरा!

MP election 2023: पन्ना जिले की तीनों विधानसभा सीट- पवई, गुन्नौर और पन्ना में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में BJP और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने के मिलेगी. आइए जानतें हैं कि क्या कहते हैं इन सीटों के समीकरण- 

MP Seat Analysis: क्या पन्ना में पूर्ण बहुमत ले आएगी BJP या फिर 2023 में भी जारी रहेगी पुरानी परंपरा!

Panna Assembly Election 2023: बुंदेलखंड का हिस्सा पन्ना जिला अपने नायाब हीरों के लिए देशभर में मशहूर है. यहां की तीनों सीट पर इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव (MP election 2023) पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं.जिले में तीन विधानसभा सीसट हैं- पवई, गन्नौर और पन्ना. साल 2003 में गुन्नौर विधानसभा सीट अस्तित्व में नहीं थी, लेकिन 2008 में इस सीट के आने के बाद जिले में चुनावी माहौल रोमांचक हो गया. जिले की तीन विधानसभा सीटों में अब तक किसी न किसी एक सीट पर कांग्रेस कांटे के टक्कर देते हुए BJP को हरा देती थी. ऐसे में इस बार का चुनाव देखने लायक होगा कि क्या BJP सभी सीटों पर कब्जा जमा लेगी या फिर पुरानी परंपरा जारी रहेगी. 

आइए  2003, 2008, 2013 और 2018 के विधानसभा चुनाव के आंकड़ें देखते हैं- 

साल 2003 के आंकड़े
सबसे पहले साल 2003 के आंकड़ों पर नजर डालें तो तब जिले में दो ही विधानसभा सीट पन्ना और पवई थीं. दोनों सीट पर बीजेपी का कब्जा था. 

fallback

साल 2008 के आंकड़े
2008 की बात करें तो पवई सीट पर तो बीजेपी ने जीत हासिल की,  लेकिन 2003 में BJP के जीताकर जनता खुश नहीं हुई. यही कारण रहा कि साल 2008 में पन्ना सीट से बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा और कांग्रेस ने जीत दर्ज की. हालांकि, पहली बार अस्तित्व में आई गुन्नौर में BJP ने जीत हासिल की. 

fallback

साल 2013 के आंकड़े
साल 2013 में चौंकाने वाले आकड़े सामने आए. पवई विधानसभा सीट पर दो बार से जीत रही BJP को जनता ने नकार दिया. यहां कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत हासिल की, जबकि गुन्नौर में फिर BJP का कब्जा रहा और पन्ना में BJP की वापसी हुई. 

fallback

वर्तमान स्थिति यानी 2018 के आंकड़े
वर्तमान में पवई और पन्ना में BJP का कब्जा है, जबकि गुन्नौर में कांग्रेस काबिज है. पवई में BJP प्रत्याशी प्रह्लाद लोधी ने जीतकर कमल की वापसी कराई और पन्ना में  बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कमल खिलाया. हालांकि, इस बार गुन्नौर में जनता ने कांग्रेस को मौका दिया. 

fallback

देखें साल 2018 के वोट के आंकड़ें
पवई में कुल  256895, गुन्नौर में 212160 और पन्ना में 229496 वोर्टस ने प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला किया. 

fallback

देखें 2018 का वोट शेयर
साल 2018 के विधानसभा चुनाव में पवई में BJP ने 79647 और कांग्रेस ने 55967 वोट हासिल किए, जबकि गुन्नौर में BJP के खाते में सिर्फ 55674 और कांग्रेस के खाते में  57658 वोट आए. पन्ना विधानसभा सीट देखें तो यहां BJP ने करारी शिकस्त देते हुए कांग्रेस प्रत्याशी को हरा दिया.  

fallback

 

panna seat analysis

साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में देखना होगा कि क्या BJP तीनों सीटों पर कब्जा कर पाएगी क्योंकि अब तक एक बार भी ऐसा नहीं हुआ है जब जिले की तीनों सीटों पर बहुमत हासिल करते हुए BJP ने पन्ना जिले में अपनी सरकार बनाई हो. 

Trending news