Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1257547
photoDetails1mpcg

अगर आपके घर में हैं ये डॉग्स तो, हो जाए सावधान

डॉग पालने का शौक तो कई लोगों को होता है. लोग अपने घर में डॉग्स को अपनी एक फैमिली मेंबर्स की तरह ही रखते हैं. इसका कारण ये होता है कि डॉग्स वफादार होते हैं. आपकी घर की और आपकी रखवाली करते हैं. लेकिन आपको इस बात की जानकारी होनी चहिए कि अगर आप अपने घर में कुत्तों को रखते हैं तो कहीं वो कुत्ता आपके लिए खतरनाक तो नहीं है? ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि आप किस ब्रीड के डॉग्स को अपने घर में रखते हैं

1/4

आपको बता दें कि डॉग्स कई प्रकार के होते हैं. सबकी नस्ल अलग-अलग होती हैं. लेकिन इनमें से कुछ ऐसे नस्ल के डॉग्स है जिनको बैन भी किया गया है. पिट बुल दुनिया का सबसे डेंजरस डॉग है. बता दें पिट बुल नस्ल के डॉग्स दो तरह के होते हैं, जिसका नाम है बुल डॉग, टेरियस डॉग, ये दो डॉग्स अमेरिका में देखने को मिलते हैं. इन डॉग्स को बहुत डेंजरस कहा जाता है  ये बहुत बुरी तरीके से इंसानों पर हमला करते हैं.यही कारण है कि इन डॉग्स के मुंह पर मास्क लगाया जाता है.

 

2/4

वहीं दूसरा डॉग डोबरमैन है ये डॉग भी काफी खतरनाक होते हैं, हालांकि ये अपने मालिक के लिए वफादार होते हैं, इन डॉग्स का फेस लम्बा होता है लेकिन ये कभी पुरानी बातें नही भूलते हैं,और अपनी लंबी छलांग के लिए काफी पॉपुलर है. इनका नेचर काफी गुस्सैल किस्म का होता है

 

3/4

तीसरा हस्की - हस्की डॉग्स बर्फीले जगहों पर पाए जाते हैं,ये डॉग्स हाइट में छोटे हैं,ये इतने खतरनाक होते होते हैं कि अपने शिकार को बुरी तरह से घसीट कर उसका शिकार करते हैं...

 

4/4

चौथा है कंगल शेफर्ड डॉग ये डॉग्स 100 किलों 220 पाउंड तक का हो सकता है, इन डॉग्स के  सिर जबड़े बड़े होते हैं,जिस वजह से वो खतरनाक तरीके से काटते है.