Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh997530
photoDetails1mpcg

PHOTOS: PM मोदी के उपहारों की नीलामी, नीरज चोपड़ा के गोल्डन भाले समेत स्टार ओलंपियन का ये सामान हो सकता है आपका!

ई-नीलामी 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक जारी है, नीलामी में शामिल 1348 उपहारों और स्मृति चिन्हों को www.pmmementos.gov.in पर जाकर देखा जा सकता है. 

हॉकी टीम का किट बैग शामिल

1/6
हॉकी टीम का किट बैग शामिल

ओलंपिक 2020 में भारतीय पुरुष व महिला टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. उन टीमों के हॉकी स्टिक और किट बैग के साथ ही अन्य विजेता खिलाड़ियों के उपकरण भी इस प्रदर्शनी में शामिल किए गए हैं. 

1 करोड़ का भाला!

2/6
1 करोड़ का भाला!

मंत्री प्रहलाद पटेल के हाथ में जो भाला है वह टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी नीरज चोपड़ा का है. इसकी बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये हैं. 

80 लाख में सिंधु का रैकेट

3/6
80 लाख में सिंधु का रैकेट

ओलंपिक में अपने बैडमिंटन खेल के दम पर दो मेडल जीत चुकीं पीवी सिंधु का रैकेट भी इस प्रदर्शनी में शामिल है. इस रैकेट की बेस प्राइस 80 लाख रुपये हैं.

नमामि गंगे मिशन में लगेंगे रुपये

4/6
नमामि गंगे मिशन में लगेंगे रुपये

17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक आयोजित इस नीलामी से जो भी राशि एकत्रित होगी उसे नमामी गंगे मिशन में लगाया जाएगा. 

राम मंदिर की प्रतिकृति भी शामिल

5/6
राम मंदिर की प्रतिकृति भी शामिल

नीलामी में शामिल कुल 1348 उपहारों व स्मृति चिन्हों में राम मंदिर की प्रतिकृति के साथ ही चारधाम, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, मॉडल, मूर्तियां, पेंटिंग और अंगवस्त्र की प्रतिकृति भी शामिल हैं. 

 

पीएम मोदी का जताया आभार

6/6
पीएम मोदी का जताया आभार

मंत्री पटेल ने इस दौरान कहा कि नरेंद्र मोदी देश के पहले ऐसे पीएम हैं, जिन्होंने मां गंगा के संरक्षण के लिए अपने सभी उपहारों को नीलाम करने का फैसला किया. इस काम के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री का आभार जताया. उन्होंने कहा कि इस नीलामी की राशि को नमामि गंगे मिशन में लगाया जाएगा, यानि कि इस नीलामी में उपहार खरीदने वाले लोग सीधे गंगा के संरक्षण में अपना योगदान देंगे.