Vidhan Sabha Chunav 2023: साल के आखिर में मध्य प्रदेश समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं और अगले साल देश में आम चुनाव होना है. उधर, सत्ता पर काबिज भाजपा को कमजोर करने के लिए विपक्ष एकजुट हो रहा है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर पटना में विपक्षी दलों की बैठक हुई है. इसमें राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल समेत 15 दलों के नेता शामिल हुए. इधर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया...
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी बयानबाजी का सिलसिला भी शुरू हो गया है. अब सोशल मीडिया समेत कई प्लेटफॉर्म पर सरकार और विपक्ष के नेता एक्टिव हो गए हैं. इनके साथ यूजर भी अब चुनावी मोड में आ गए हैं. वे हर नेता के कमेंट में मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विपक्षी एकजुटता की महाबैठक को लेकर तंजा कसा. उन्होंने सोशल मीडिया लिखा- "सुना है पटना में फिर काठ की हांडी चढ़ी है..."
एक यूजर ने विपक्ष की महाबैठक में शामिल होने वाले नेताओं पर तंज कसा. उन्होंने कहा- " और उस हंडी में 11 प्रधानमंत्री के उम्मीदवार पक के निकले हैं. "
एक यूजर ने लिखस डाला, "सुना है हंडी में अभी दरार आना शुरू हो गई है."
एक यूजर ने भाजपा का समर्थन करते हुए लिखा- काठ की हांडी चढ़ी है चढ़ी रहेगी. देश की जनता फिर से 2024 में अपने मोदी को ही चुनेगी.
एक अन्य यूजर ने तो विपक्ष की बैठक को दलदल तक बता दिया है. उसने लिखा- पटना में दलदल इकठ्ठा और इसी दलदल मे फिर से कमल खिलेगा
एक यूजर ने शिवराज के कमेंट पर ही तंज कस दिया है. उसने कहा- "पता चले आप बिहार देखते रह गए, इधर सिंधिया जी ने आपकी हांडी चढ़ा दी."
ट्रेन्डिंग फोटोज़