Itching Problem: शरीर में खुजली की समस्या आम होती है. खासकर गर्मी के मौसम में लोगों को ज्यादा खुजली की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है तो चलिए हम आपको कुछ ऐसे ही घरेलू उपाय बताएंगे. जिनको अपनाने से आपको कुछ ही दिन में खुजली की समस्या से राहत मिल जाएगी.
बता दें कि जब भी हमारे शरीर में खुजली होती तो हम ठीक से अपने काम पर फोकस नहीं कर पाते. कई बार तो हमको दर्द का भी सामना करना पड़ता है.
आप जानते हैं कि एलोवेरा जेल हमारे शरीर के लिए कितना फायदेमंद होता है. इसलिए मार्केट में एलोवेरा से रिलेटेड बहुत सारे प्रोडक्ट आते हैं. अगर आपको खुजली की परेशानी से हैं तो उससे छुटकारा पाने के लिए एलोवेरा का जेल बहुत ही लाभदायक होता है. इसके लिए आपको एलोवेरा की पत्तियों से जेल निकालकर फ्रिज में रख देना और उस फिर इसको रोजाना खुजली की जगह पर लगाना है, कुछ ही दिन में राहत मिल जाएगी.
तुलसी के पत्ते औषधीय पौधे हैं, इसमें एंटीमाइक्रोबिअल और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं. इसलिए खुजली की समस्या से निजात पाने के लिए तुलसी के पत्ते काफी बेनिफिशियल होते हैं. इसके लिए आपको शरीर में जहां भी खुजली हो वहां पर तुलसी के पत्तों को मलना है.
खुजली की समस्या से राहत पाने के लिए नींबू का रस बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है. नींबू में साइट्रिक और एसिटिक एसिड होता है. साथ ही इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीसेप्टिक गुण भी होते हैं. इसी कारण यह शरीर से खुजली को दूर करने के लिए बहुत अच्छा है. राहत पाने के लिए आप खुजली वाली जगह पर नींबू का रस लगाना है. आपको नींबू के रस को कॉटन बॉल से लगाना है.
एक्सपर्ट्स के अनुसार पुदीने की पत्तियों में मेन्थॉल होता है. इसलिए पुदीने की पत्तियां स्किन में होने वाली खुजली को दूर करने के लिए बहुत कारगर उपाय हैं. पुदीने की पत्तियां कीड़े के काटने से होने वाली खुजली, दर्द और सूजन से राहत दिलाती हैं.
ऐसा माना जाता है कि नियमित रूप से नारियल के तेल को स्किन पर लगाने से त्वचा में नमी आ सकती है और यही कारण है कि नारियल का तेल खुजली को कम करता है और इन्फेक्शन के रिस्क को भी कम करता है. इसलिए डेली नारियल के तेल को खुजली वाली जगह पर लगाना चाहिए. इससे कुछ ही दिन आपको आराम मिलेगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़