Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2589185
photoDetails1mpcg

PHOTOS: अचानक नरोत्तम मिश्रा के घर पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री, पूर्व मंत्री ने तस्वीरें शेयर कर बताई कहानी

Bageswar Dham Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री रविवार को अचानक दतिया पहुंचे. यहां उन्होंने प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात की. मुलाकात में क्या-क्या हुआ यह मिश्रा ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कर बताया.

1/5

बागेश्वर धाम के महाराज धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री दतिया में पूर्व ग्रहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के माईकृपा निवास पर पहुंचे. डॉ नरोत्तम मिश्रा और श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की लगभग एक घंटा एकांत में चर्चा हुई. 

2/5

नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात के बाद धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री पीताम्बरा मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंचे, जहां उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की और माई की दर्शन किए. 

 

3/5

इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें नरोत्तम मिश्रा ने X पर शेयर की. उन्होंने चौपाई के जरिए लिखा- संत बिसुद्ध मिलहिं परि तेही। चितवहिं राम कृपा करि जेही। राम कृपा तव दरसन भयऊ।  तव प्रसाद सब संसय गयऊ।

4/5

मिश्रा ने आगे लिखा- विश्व भर में सुविख्यात संत, हनुमान जी महाराज के विशेष कृपा पात्र परम पूज्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज "बागेश्वर धाम सरकार" के आज दतिया स्थित निवास "माई कृपा" पर आगमन से कृतार्थ हुआ. महाराज का आशीर्वाद पाकर हृदय में अपार आनंद एवं आध्यात्मिक ऊर्जा की अनुभूति हो रही है. 

5/5

धीरेंद्र शास्त्री एक दिन पहले ही ठाणे में बॉलीवुड के मशहूर एक्टर संजय दत्त के घर पहुंचे थे. इस दौरान दोनों की मुलाकात हुई. मुलाकात को लेकर संजय दत्त ने X पर पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने बाबा बागेश्वर के अचानक घर आने पर खुशी का इजहार किया.