Chuho Ke Upay: चूहों के आतंक से बचाएंगे ये 10 तरीके | Gharelu Nuskha Rat Home Remedies: त्यौहार हो या कोई और समय, घर में रखा सामान चूहे न सिर्फ चट कर जाते हैं बल्कि अच्छा खासा नुकसान भी पहुंचाते हैं. ऐसे में आज हम आपको चूहे भगाने के कुछ घरेलू उपाय के बारे में बताएंगे. जिन्हें अपनाकर आप इनके आतंक से छुटकारा पा सकते हैं.
कुछ लोग चूहों को पिंजरे में पकड़ना और मारना उचित नहीं समझते. ऐसे में हम आज ऐसे 10 उपाय बता रहे हैं, जिससे आप चूहों को बिना मारे और बिना पिंजरे में पकड़े घर से भगा सकते हैं.
पिपरमेंट (peppermint)
चूहे पिपरमेंट की गंध से नफरत करते हैं. इन्हें घर से भगाने के लिए घर के हर कोने में रुई में पिपरमेंट लगाकर रख दें. ऐसा करने से चूहे खुद ही घर छोड़कर भाग जाएंगे.
तंबाकू (Tobacco)
तंबाकू भी चूहों को भगाने का कारगर उपाय हो सकता है. इसके लिए कटोरी में चुटकी भर तंबाकू लें और 2 चम्मच देशी घी मिला दें अब इसमें बेसन या मिलाकर गोलियां बना लें. इन गोलियों को घर के कोनो में रख दें इसे खाकर चूहे घर छोड़कर भाग जाएंगे.
पुदीना (Mint)
चूहे पुदीने की महक को नापसंद हैं. आप पुदीने की पत्तियों को घर में व बिल के पास रख सकते हैं. इससे ये आतंकी आपके घर में दोबारा आने की हिमाकत नहीं करेंगे.
फिटकरी (alum)
फिटकरी से चूहे छत्तीस का आंकड़ा रखते हैं. फिटकरी के पाउडर का घोल बनाकर चूहों के बिल के पास छिड़काव किया जा सकता है. ऐसा करने से चूहे पलटकर आपके घर का रुख नहीं करेंगे.
तेजपत्ता (Bay leaf)
चूहों को घर से रफा-दफा करने के लिए तेज पत्ता भी एक कारगर उपाय है. घर के कोनों में तेजपत्ता रखने से चूहे इसकी खुशबू से परेशान हो जाएंगे और आपका घर छोड़ देंगे.
कपूर (Kapoor)
चूहों को भगाने के लिए कपूर का इस्तेमाल कर सकते हैं. कपूर की गंध से चूहों को सांस लेने में दिक्कत होती है. आगर कपूर को घर के कोनों और बिलों के पास रख दिया जाए तो वो घर से भाग जाएंगे.
काली मिर्च (Black pepper)
चूहों को घर से भगाने के लिए काली मिर्च भी एक कारगर उपाय है. घर के उन कोनों में काली मिर्च के दाने रख दें, जहां चूहे रहते हैं. इसके बाद चूहे घर से छू मंतर हो जाएंगे.
लाल मिर्च (Red chilly)
घर के जिन जगहों पर चूहों का तांड़व रहता है वहीं लाल मिर्च का छिड़काव करना चाहिए. ऐसा करने से चूहे घर से दूरे बनाएंगे और आपका इनके आतंक से छुटकारा मिलेगगा.
इंसानी बाल (human hair)
इंसानी बालों से चूहे दूर भागते हैं. इनको निगलने से चूहों को मौत का डर होता है. इसलिए वो बालों से दूर भागते हैं. इसलिए हम बालों का उपयोग इन्हें भगाने के लिए उपयोग कर सकते हैं.
प्याज (Onion)
प्याज को काट कर घर के कोनों में रख दीजिए. इससे चूहे आपके आशियाने से दूरे बना लेंगे. हालांकि, प्याज काफी जल्दी सूख जाता है. इसलिए हर 2-3 दिन में प्याज को बदलते रहना चाहिए.
ऊपर बताए गए उपायों के अलावा आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए की आप घर में सफाई रखें और सभी सामानों को सुरक्षित रखे. अगर चूहों का खाने और छुपने के लिए स्थान नहीं मिलेगा तो वो आपके घर के खुद खुद भाग जाएंगे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़