Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2398993
photoDetails1mpcg

जन्माष्टमी 2024: घर की छोटी-छोटी चीजों से ऐसे सजाएं कन्हैया का झूला, नहीं हटेगी लोगों की नजर

Janmashtami krishna Jhula Decoration Ideas and Easy Tips: भगवान कृष्ण का जन्मदिन यानी जन्माष्टमी का पर्व आज मनाया जा रहा है. इस दिन माखन चोर कृष्ण कन्हैया को झूला झुलाने की परंपरा है. बरसों से चली आ रही झूला सजाने की परंपरा के लिए बच्चे से लेकर बूढ़े तक सभी उत्साहित रहते हैं. इस साल घर पर मौजूद छोटी-छोटी चीजों और फूलों से कान्हा का झूला सजाएं. जानिए झूला सजाने के लिए आइडियाज-

1/11

krishna Jhula Decoration Ideas: कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर आप भी फूलों और कम दाम वाली चीजों से बेहद ही खूबसूरत झांकी सजा सकती हैं. वहीं, घर में पहले से मौजूद कई चीजें आपकी झांकी चार चांद लगा देंगी. Photos में देखिए घर में मौजूद छोटी-छोटी वस्तुओं और फूलों से कैसे अपने कन्हैया के लिए बेहद प्यारा सा झूला सजाए. 

गेंदा फूल

2/11
गेंदा फूल

गेंदा के फूलों की मामला और आम के पत्तों से आप बेहद सुंदर तरीके से सजावट कर सकते हैं. गेंदे के फूल की खुशबू सबको बहुत भाएगी.

 

मोर पंख

3/11
मोर पंख

भगवान श्रीकृष्ण को मोर का पंख बहुत प्रिय है. ऐसे में आप मोर पंख से बहुत ही सुंदर तरीके से झूला और झांकी सजा सकते हैं. 

 

फूल और पत्ते

4/11
फूल और पत्ते

आप मोमबत्ती, दीपक, तरह-तरह के फूल और पत्तों से बहुत सुंदर सजावट कर सकते हैं. 

 

गुब्बारे

5/11
गुब्बारे

आप रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजावट कर भी कन्हैया का जन्मदिन मना सकते हैं. 

 

लाइटिंग

6/11
लाइटिंग

आप सुंदर-सुंदर फूल और लाइटिंग कर भी कन्हैया की झांकी की सजावट कर सकते हैं. 

 

फूल और मोरपंख

7/11
फूल और मोरपंख

आप फूल और मोरपंख से अलग-अलग तरीके बेहद खूबसूरत सजावट कर सकते हैं. 

 

हैप्पी जन्माष्टमी

8/11
हैप्पी जन्माष्टमी

आप जन्माष्टमी के मौके पर भगवान कृष्ण का प्यारा सा पोस्टर बनाकर बैकग्राउंड में लगाकर भी झूले को फूलों से सजा सकते हैं. 

 

बांसुरी

9/11
बांसुरी

भगवान कृष्ण को बांसुरी बहुत प्रिय है. ऐसे में आप तस्वीर जैसे बांसुरी की थीम पर भी सजावट कर सकते हैं. 

 

रंगोली

10/11
रंगोली

आप सुंदर सी रंगोली भी बना सकते हैं. रंगोली को जन्माष्टमी की थीम पर बनाएं.

 

थीम

11/11
थीम

आप अपने घर में मटकी पर रुई भरकर बहुत ही सुंदर सजावट कर सकती हैं.