MP Elections 2023: मध्य प्रदेश चुनाव से पहले राज्य में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. मध्य प्रदेश कांग्रेस ने शिवराज सरकार में 50 प्रतिशित कमीशन को लेकर हमला बोला है. उनकी सोशल मीडिया पोस्ट पर यूजर्स ने अलग-अलग तरह के जवाब दिए, जो कहीं न कहीं सवाल खड़े करते हुए नजर आया. Chunavi Chatbox में पढ़ें यूजर्स के कमेंट-
एमपी कांग्रेस ने बुधवार सुबह फिर एमपी की शिवराज सरकार पर हमला बोला. उनके पोस्ट पर कई यूजर्स ने उल्टा कांग्रेस को ही ट्रोल कर दिया, जबकि कई यूजर्स ने राज्य और केंद्र की BJP सरकार पर हमला बोल दिया.
MP कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर पोस्ट किया- मध्य प्रदेश में फिक्स हैं दाम, 50% कमीशन पर होते काम.
इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा- एमपी की जनता इनको जरूर सबक सिखाएगी. #rakshabandhanspecial
इसी ट्वीट पर एक कमेंट आया- ये 90% वाले बोल रहे हैं. वॉट अ जोक.
एमपी कांग्रेस की पोस्ट पर अन्य यूजर ने लिखा- मोदी है तो मुमकिन है.
एक यूजर ने पूर्व CM कमलनाथ को लेकर कहा- घोटाले बाज कमलनाथ.
इसी पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया- वही तो कमलनाथ की कांग्रेस को पिछले बार से 50% कम वोट मिलेंगे. कांग्रेस को 50 सीटें मिल जाएं तो बड़ी बात. मोदी-मामा की जोड़ी ने पूरी तरह कांग्रेस की कमर तोड़ी.
अन्य यूजर ने लिखा- कमलनाथ के शासन में उंमग सिंघार जो मंत्री थे वो अपनी सरकार पर घोटाले का आरोप कमलनाथ-दिग्गी पर लगा रहे थे.
एक और कमेंट आया- फिक्स तो कांग्रेस का है झूठी खबरें फैलाना , वह कितनी भी कोशिश कर लें , आयेगी तो बीजेपी ही.
एक और यूजर ने PCC चीफ कमलनाथ पर हमला बोलते हुए लिखा- घोटालेबाजों के सरदार कमलनाथ.
ट्रेन्डिंग फोटोज़