MP News: देशभर में नवरात्रि का त्योहार मनाया जा रहा है. चारों तरफ इसकी धूम देखने को मिल रही है. इसी बीच मध्य प्रदेश के सतना जिले (Satna News) से भी माता रानी से जुड़ी एक खबर सामने आई है. यहां पर श्रवी नाम की लड़की ने ऐसा मातारानी का मेकअप किया की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं.
मध्य प्रदेश के सतना जिले की रहने वाली श्रवी ताम्रकार ने अपने कौशल की बदौलत बनाई देवी मां की जिंदा तस्वीर.
जिले के उचेहरा कस्बे की रहने वाली हैं कलाकार हैं कक्षा 12वीं की छात्रा.
श्रवी ताम्रकार के मन मे अचानक मां के चल रहे नवरात्रो में मां दुर्गा का श्रंगार करने की ललक उठी फिर क्या था अपने मां के ही पार्लर में उचेहरा की ही एक मुस्लिम लड़की सूफिया का देवी जी के रुप मे अद्भुत श्रंगार करने में जुट गई.
करीब 3 घण्टे में मां का जो अलौकिक मेकप किया उसे देखकर अपनी आंखों पर ही विस्वास नही होता, की एक जिंदा इंसान को उसकी कलाकारी ने उसे एक अद्भुद प्रतिमा के रूप में बदल दिया.
बता दें कि श्रवी ताम्रकार ने कही भी मेकप का कोर्स भी अभी नही सीखा है, अपनी मां के छोटे से पार्लर में काम की अधिकता के समय अपनी मां का हाथ बटाते बटाते यहीं से उसने यह हुनर सीख लिया.
जो भी इस बच्ची के हुनर को देख रहा वह दांतो तले अंगुली दबा ले रहा हैं.
श्रवी ताम्रकार के द्वारा किया गया मां का मेकअप लोगों के द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है और लोग उसकी खूब तारीफ कर रहे हैं.
ताम्रकार को देखकर यही कहा जा सकता है कि प्रतिभा किसी भी सहारे की मोहताज नहीं होती.
ट्रेन्डिंग फोटोज़