Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2364544
photoDetails1mpcg

Nag Panchami 2024 Wishes: नाग पंचमी के त्योहार को बनाएं और भी खास; अपनों को शुभकामनाओं में भेजें ये मैसेज

Nag Panchami 2024 Wishes: नागपंचमी के त्योहार को हिंदू धर्म में विधि- विधान से मनाया जाता है. इस दिन भगवान शिव और नाग देवता को प्रसन्न करने के लिए उन्हें दूध और लावा चढ़ाया जाता है. इसके अलावा और भी कई तरीके से पूजा- अर्चना की जाती है. बता दें कि इस साल 9 अगस्त 2024 को यानि की आज नाग पंचमी है,  तो आज इस त्योहार को आप खास बनाना चाहते हैं तो अपने करीबियों को ये मैसेज भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं. 

1/9

करो भक्तों नाग देवता की पूजा दिल से, होंगे भोले बाबा बहुत खुश,  पंचमी पर नाग देवता को दूध पिलाओ आप, देंगे शिव वरदान, होंगे दूर सारे पाप. 

2/9

महादेव का है आभूषण, श्री विष्णु का है शेषनाग सिंहासन, अपने फन पर जिसने पृथ्वी उठाई, ऐसे नाग देवता को मेरा वंदन. 

3/9

गले में शिव शंभू के विराजे नाग, पृथ्वी को रखें हैं अपने फन पर, ऐसे हैं हमारे शक्तिशाली देवता नागराज इनके चरणों में हमारा कोटि-कोटि प्रणाम.

4/9

सावन का आया भक्तों महीना है नाग पंचमी का त्योहार है, जो दिल से बाबा का नाम जपे हरदम उसका होता हमेशा बेड़ा पार है.

5/9

आओ सब मिलकर नाग-पंचमी मनाएं अपने घर आंगन को फूलों से सजाएं, नाग पंचमी की बधाई.

6/9

दूध और लावा चढ़ाकर पूजा कर लो आज, नाग देवता की कृपा से बनते है बिगड़े काज, नाग पंचमी की बधाई.

7/9

देवादिपति महादेव का है आभूषण, श्री विष्णु भगवान का है शेष नाग सिंहासन. अपने फन पर जिसने पृथ्वी उठाई, ऐसे नाग देवता को मेरा वंदन.नाग पंचमी की बधाई. 

8/9

नाग देवता करें आपकी रक्षा, पिलाएं दूध उन्हें मीठा मीठा. आपके घर में हो धन की बरसात, ऐसी शुभ हो नाग पंचमी की सौगात. नाग पंचमी की बधाई.

9/9

इस समय सावन का महीना चल रहा है, ये महीना हिंदूओ के लिए काफी ज्यादा पवित्र होता है. इस साल नागपंचमी का त्योहार 9 अगस्त को मनाया जाएगा.