Tulsi Plant Vastu Tips: ये बात तो आप जानते ही हैं कि हिंदू धर्म में तुलसी का कितना महत्व है. इस वजह से ज्यादातर घरों के आंगन में आपको तुलसी लगी मिल जाती थी.हालांकि,तुलसी के संबंध में कुछ नियम और कानून हैं और आपको उनका पालन करना चाहिए.
ऐसा माना जाता है कि तुलसी को लगाने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है. इसलिए लोग देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए तुलसी को जल चढ़ाते हैं.
मान्यता है कि रविवार के दिन तुलसी को जल चढ़ाना अशुभ माना जाता है और साथ ही इस दिन तुलसी के पत्तों को भी नहीं तोड़ना चाहिए.
साथ ही यदि आप एकादशी के दिन और सूर्य और चंद्र ग्रहण के समय तुलसी पर जल चढ़ाते हैं तो यह बहुत अशुभ माना जाता है.इससे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और घर की आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है.
वास्तु के अनुसार घर में उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में तुलसी का पौधा लगाना शुभ माना जाता है. उत्तर-पूर्व दिशा में तुलसी लगाने से घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है और घर में सकारात्मकता आती है.जिससे सभी बिगड़े काम सफल होने लगते हैं.
साथ ही घर में कभी भी गलती से तुलसी का पौधा पूर्व दिशा में नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी आपसे नाराज हो सकती हैं.
बहुत से लोग तुलसी पर ढेर सारा जल चढ़ाते हैं. बता दें कि तुलसी को अधिक जल चढ़ाने की बजाय उचित मात्रा में जल अर्पित करें.अधिक मात्रा में जल चढ़ाने से तुलसी मुरझा जाती है या खराब हो जाती है.
धार्मिक महत्व के साथ-साथ तुलसी के हमारे शरीर के लिए भी कई फायदे हैं.इसके सेवन से हमारे शरीर की कई समस्याएं खत्म हो जाएंगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़