PM Kisan Yojana: अगर आप पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. उम्मीद जताई जा रही है कि पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त इसी हफ्ते आ सकती है. हालांकि उससे पहले ये काम जरूर कर लें, वरना आपके खाते में पैसा नहीं आएगा.
Trending Photos
PM Kisan 13th Installment: कृषि प्रधान देश में मोदी सरकार देशभर के किसानों के लिए बहुत सारी योजनाएं चला रही है. इन्हीं में से एक योजना का नाम पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Yojana) योजना है. नए साल की शुरुआत हो चुकी है, और किसानों को अब अपनी 13वीं किस्त का इंतजार हैं. उम्मीद की जा रही है कि इस महीने पीएम किसान की किस्त किसानों के खाते में आ जाएगी.
कब आएगी खाते में 13वीं किस्त?
दरअसल मीडिया रिपोर्टस की माने तो जनवरी के पहले हफ्ते या फिर दूसरे हफ्ते में किसानों के खाते में 13वीं किस्त के पैसे आ जाएंगे. हालांकि सरकार ने अभी कोई तारीख तय नहीं की है. गौरतलब है कि किसानों ने पीएम किसान योजना की किस्त बीते साल 1 जनवरी को की थी. इसी को लेकर अब कयास लगाये जा रहे है, कि सरकार जल्द ही 13वीं किस्त जारी कर देगी.
कर लें यह जरूरी काम
13वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों को बिना केवाईसी के पैसे नहीं मिलेंगे. इसके लिए किसान एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में ऑनलाइन ही ईकेवाइसी करा सकते हैं. साथ ही किसान आधार कार्ड और बैंक की डिटेल ध्यान से भरें. नाम, पता लिखने में छोटी मोटी गलती भी न करे.
ऐसे भेजे जाते है पैसे...
अप्रैल-जुलाई की किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच
अगस्त-नवंबर की किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच
दिसंबर-मार्च की किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच.
पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
- पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
- पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401
- पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
- पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109
- ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in