छत्तीसगढ़ से क्यों नहीं निकली राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, सीएम बघेल ने बताई वजह
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1458526

छत्तीसगढ़ से क्यों नहीं निकली राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, सीएम बघेल ने बताई वजह

rahul gandhi bharat jodo yatra: भारत जोड़ो यात्रा आज मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में हैं, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कई बडे़ नेता राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होंगे. लेकिन राहुल की यात्रा छत्तीसगढ़ से होकर क्यों नहीं गुजरी इस पर सीएम बघेल ने बड़ा बयान दिया है. 

छत्तीसगढ़ से क्यों नहीं निकली राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, सीएम बघेल ने बताई वजह

rahul gandhi bharat jodo yatra: राहुल मिश्रा/नई दिल्ली। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इस वक्त मध्य प्रदेश में हैं, एमपी में राहुल की यात्रा का आज चौथा दिन है, मध्य प्रदेश के बाद राहुल की यात्रा राजस्थान में एंट्री कर जाएगी, उसके बाद यात्रा उत्तर प्रदेश-पंजाब से होती हुई कश्मीर तक जाएगी. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि राहुल गांधी अपनी यात्रा लेकर छत्तीसगढ़ क्यों नहीं गए, जिस पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है. 

राहुल की सभी घोषणाओं को पूरा किया: सीएम बघेल 
दरअसल, दिल्ली दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जब भारत जोड़ो यात्रा के छत्तीसगढ़ नहीं जाने पर सवाल किया कि '' तो उन्होंने कहा कि विपक्ष आरोप लगा रहा है कि यात्रा छत्तीसगढ़ की तरफ से नहीं गुजरी, राहुल गांधी छत्तीसगढ़ की तरफ नहीं है, लेकिन ये देखना चाहिए कि राहुल गांधी कितनी बार छत्तीसगढ़ आए हैं, चुनाव के वक्त उन्होंने जो घोषणाएं की थी, उनकी घोषणा को हमारी सरकार ने पूरा किया है. सभी घोषणाएं छत्तीसगढ़ में पूरी हुई है.''

हमने हर चुनाव जीता है
भूपेश बघेल ने कहा कि ''आज छत्तीसगढ़ की स्थिति यह है कि नगरी निकाय चुनाव में पूरे छत्तीसगढ़ में 14 के 14 नगर निगम कांग्रेस की झोली में है, जिला पंचायत, जनपद जनपद सब कांग्रेस की झोली में है. भारतीय जनता पार्टी केवल लोकसभा चुनाव में जीत थी. उसके बाद बीजेपी कोई एक चुनाव बता दें जिसमें उसे जीत मिली हो. कांग्रेस ने हर चुनाव जीता है, क्योंकि जनता का कांग्रेस पर भरोसा है.''

इतनी लंबी यात्रा किसी नेता नहीं की 
सीएम भूपेश बघेल ने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि ''इतनी लंबी यात्रा आज तक किसी नेता ने पूरी नहीं की है, भारत जोड़ो यात्रा में सभी लोग जुड़ रहे हैं. आधे से ज्यादा यात्रा राहुल जी ने पूरी कर ली है, लाखों लोग उसमें सम्मिलित हुए हैं, लोगों में यात्रा को लेकर काफी ज्यादा उत्साह है. सीएम बघेल ने कहा कि राहुल की यात्रा में आज हम भी शामिल हो रहे हैं, छत्तीसगढ़ के कुछ विधायक हैं कुछ लीडर है वह भी सम्मिलित होंगे. इस यात्रा को चुनाव से जोड़कर के नहीं देखना चाहिए, वर्तमान के दौर में और इतनी लंबी यात्रा किसी राजनेता ने नहीं की है, इस यात्रा का एक स्थाई प्रभाव आम जनता पर पड़ेगा, इस यात्रा के दूरगामी परिणाम देखने को मिलेंगे.''

बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित प्रदेस कांग्रेस के कई विधायक और मंत्री आज राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे, यह सभी नेता एमपी के खरगोन जिले में यात्रा से जुड़ेंगे. 

खड़गे से सौजन्य मुलाकात थी 
सीएम बघेल ने आज दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से भी मुलाकात की है. जिस पर उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे से उन्होंने सौजन्य मुलाकात की है. बता दें कि सीएम बघेल महाराष्ट्र दौरे से सीधे दिल्ली दौरे पर पहुंचे थे. 

ये भी पढ़ेंः Bharat Jodo Yatra में मिट्टी और 7 नदियों का जल लेकर शामिल होंगे यह नेता, राहुल गांधी के साथ करेंगे कदम ताल 

Trending news