जब दूधवाले की बाइक ने रोक दिया रेल यातायात! घंटों परेशान हुआ प्रशासन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1088985

जब दूधवाले की बाइक ने रोक दिया रेल यातायात! घंटों परेशान हुआ प्रशासन

बर्दाडीह रेलवे फाटक में शुक्रवार शाम करबी 4 बजे बड़ा हादसा होने से बच गया. बंद फाटक से गुजर रही एक मोटरसाइकिल मालगाड़ी के इंजन के नीचे फंस गई. इससे घंटो के लिए आवागमन बंद हो गया. हालांकि घटना सीमेंट फैक्ट्री की साइडिग लाइन में हुआ था.

जब दूधवाले की बाइक ने रोक दिया रेल यातायात! घंटों परेशान हुआ प्रशासन

सतना: बर्दाडीह रेलवे फाटक में शुक्रवार शाम करबी 4 बजे बड़ा हादसा होने से बच गया. बंद फाटक से गुजर रही एक मोटरसाइकिल मालगाड़ी के इंजन के नीचे फंस गई. इससे घंटो के लिए आवागमन बंद हो गया. हालांकि घटना सीमेंट फैक्ट्री की साइडिग लाइन में हुआ था. इस कारण मुख्य रेल यातायात प्रभावित नहीं हुआ.

घटना बिरला सीमेंट फैक्ट्री की साइडिग में जाने वाले रेल मार्ग में घटी. यहां रेलवे गेट बंद होने के बाद भी दूधवाला ट्रैक पार करने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान उसके गाड़ी का पहिया ट्रैक में फंस गया और फिर बाइक सामने से आ रही मालगाड़ी में फंस गई. घटना में तीन युवकों की जान बाल-बाल बच गई.

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में सिमी के दो आतंकी गिरफ्तार, भोपाल की कोर्ट ने जारी किया था वारंट

बताया जा रहा है कि मालगाड़ी 10 किलोमीटर प्रतिघंटे की धीमी रफ्तार से थी. लोको पायलट ने कई बार हॉर्न भी बजाया, लेकिन तब तक बाइक ट्रैक में फंस गई थी. उसे बचाने के लिए दो अन्य युवक भी गई. हालांकि ट्रेन पास आते ही सभी वहां से हट गए. गनीमत रही की घटना में किसी को चोट नहीं आई. रेलवे कर्मचारियों और स्थानीय नागरिकों ने घंटों प्रयास के बाद यातायात बहाल किया.

WATCH LIVE TV

Trending news