Raksha Bandhan 2022: रक्षाबंधन पर राशि के अनुसार बांधे राखी, चमक जाएगी भाई की किस्मत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1292294

Raksha Bandhan 2022: रक्षाबंधन पर राशि के अनुसार बांधे राखी, चमक जाएगी भाई की किस्मत

Raksha Bandhan Rashi Ke Anusar Rakhi Ka Rang: रक्षा बंधन का त्यौहार सावन माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है. इस दिन बहन भाई के सुख-समृद्धि और उम्र की वृद्धि के लिए उनके कलाई में राखी बांधती है. आइए जानते हैं रक्षा बंधन के दिन भाई के राशि के हिसाब से बहन को कौन से रंग की राखी बांधनी चाहिए.

 

Raksha Bandhan 2022: रक्षाबंधन पर राशि के अनुसार बांधे राखी, चमक जाएगी भाई की किस्मत

Rashi Ke Anusar Rakhi Ka Rang: हर साल सावन माह के पूर्णिमा तिथि के दिन रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाता है. इस बार सावन माह की पूर्णिमा तिथि आज यानी 11 अगस्त को है. लेकिन आज पूरे दिन भद्रा का साया होने के चलते राखी बांधने का कोई शुभ मुहूर्त नहीं है. ज्योतिषों की मानें तो पूर्णिमा तिथि का समापन 12 अगस्त को सुबह 07 बजकर 17 मिनट पर हो रहा है और हिंदू धर्म में उदया तिथि सर्वमान्य होता है. इसलिए बहन भाई की कलाई में राखी 12 अगस्त को सूर्योदय से लेकर दिन में कभी भी बांध सकती है.

वहीं ज्योतिषों की मानें तो रंगो का हमारे जीवन से बहुत गहरा संबंध है. ऐसे में इस दिन बहन यदि भाई के राशि के हिसाब से राखी के रंग का निर्धारण करके कलाई में राखी बांधती हैं तो उनके भाई के तरक्की में चार चांद लग जाता है और भाई के साथ बहन के भी सुख-समृद्धि में वृद्धि होगी. आइए काशी के ज्योतिष मर्मज्ञ श्रीनाथ प्रपन्नाचार्य से जानते हैं कि रक्षा बंधन पर किसे किस रंग की राखी बांधनी चाहिए.

मेषः जिस बहन के भाई की राशि मेष है, उनको रक्षाबंधन के दिन नीले रंग या पीले रंग की राखी बांधनी चाहिए. इससे भाई के तरक्की के रास्ते खुलते हैं और उसके मान सम्मान में खूब वृद्धि होती है.

वृषः जिनके भाई की राशि वृष है, उसे सफेद, जामुनियां अथवा नीले रंग की राखी बांधनी चाहिए. ऐसा करने से भाई के जीवन में खुशहाली आती है और बिजनेस में लाभ मिलता है.

मिथुनः जिनके भाई की राशि मिथुन है, उसे हरे रंग अथवा मल्टीकलर की राखी बांधनी चाहिए. इससे भाई के करिअर में ग्रोथ होता है.

कर्कः जिनके भाई की राशि कर्क है, उसे सफेद रंग की या यदि संभव हो तो चांदी की राखी बांधनी चाहिए. इससे भाई की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.

सिंहः जिनके भाई की राशि सिंह है, उसे पीली रंग की राखी बांधनी चाहिए. इससे भाई का जीवन हमेशा सुखमय रहता है.

कन्याः जिनके भाई की राशि कन्या है, उसे हरे रंग की राखी बांधनी चाहिए. इससे भाई के नौकरी में तरक्की होती है.

ये भी पढ़ेंः Shani Dev: शनिदेव की पूजा करते समय इन बातों का रखें ख्याल, वरना हो सकते हैं परेशान

तुलाः जिनके भाई की राशि तुला है, उसे गुलाबी रंग की राखी बांधना शुभ होता है. इससे भाई के जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है.

वृश्चिकः जिनके भाई की राशि वृश्चिक है, उसे मेहरून अथवा भगवे कलर की राखी बांधनी चाहिए. इससे भाई का स्वास्थ उत्तम रहता है.

धनुः जिनके भाई की राशि धनु है, उसे पीली रंग की राखी बांधनी चाहिए. इससे भाई को कारोबार में मनचाहा लाभ होता है.

मकरः जिनके भाई की राशि मकर है, उसे नीले रंग की राखी बांधनी चाहिए. इससे भाई की समाजिक पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होती है.

कुंभः जिनके भाई की राशि कुंभ है, उसे गहरे हरे रंग की राखी बांधनी चाहिए. इससे भाई के जीवन में खुशहाली आती है.

मीनः जिनके भाई राशि मीन है, उसे पीले अथवा आसमानी रंग की राखी बांधनी चाहिए. इससे भाई के जीवन में आ रही सभी प्रकार की बांधाओं से छुटकारा मिलता है.

ये भी पढ़ेंः Raksha Bandhan: आज है रक्षाबंधन, लेकिन कल बांधी जाएगी राखी, आज पूरे दिन रहेगी भद्रा

DISCLAIMER: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Trending news