महारानी सिंधिया के लिए बनाई गई 'रानी कोठी' हुई जर्जर, भाजपा MLA बोले-ठीक करवाएंगे
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2566789

महारानी सिंधिया के लिए बनाई गई 'रानी कोठी' हुई जर्जर, भाजपा MLA बोले-ठीक करवाएंगे

Scindia Rani Kothi: नर्मदा किनारे महारानी सिंधिया के लिए बनाई गई कोठी अब जर्जर हालत में पहुंच गई है. बीजेपी विधायक ने इसे ठीक करवाने की बात कही है. 

महारानी सिंधिया की कोठी जर्जर

नरसिंहपुर जिले में आने वाले प्रसिद्ध मां नर्मदा के बरमान तट पर कभी महारानी सिंधिया के लिए एक शानदार कोठी बनवाई गई थी. लेकिन आज यह कोठी जर्जर हालत में पड़ी हुई है. बताया जाता है कि बरमान में बने रेस्ट हाउस के बाजू में रानी कोठी को बनाया गया था, जहां सिंधिया राजघराने की महारानी विजयाराजे सिंधिया रुका करती थी. राजमाता सिंधिया जब भी नरसिंहपुर जिले में आती थी या फिर यहां से  गुजरती थी तो इस लाल कोठी में जरूर रुकती थी. लेकिन सालों पुरानी यह कोठी फिलहाल जर्जर हालत में दिख रही है. 

मां नर्मदा की भक्त थी राजमाता 

राजमाता विजयाराजे सिंधिया मां नर्मदा की भक्त थी, वह अक्सर यहां पूजा पाठ के लिए आती थी. लेकिन उनके लिए बनाई गई कोठी फिलहाल जर्जर हालत में दिख रही है. फिलहाल जिला प्रशासन की तरफ से भी इस पर ध्यान नहीं दिया गया है. हालांकि तेंदूखेड़ा विधायक विश्वनाथ सिंह पटेल ने जल्द ही कोठी को ठीक कराने की बात कही है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को इस से अवगत कराया गया है. क्योंकि यह शहर की पुरानी इमारत है. ऐसे में जल्द ही इसको ठीक कराया जाएगा. 

ये भी पढ़ेंः रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से MP में खाद की किल्लत, विपक्ष के आरोपों पर मंत्री का जवाब

कोठी में रुक सकते हैं भक्त 

स्थानीय लोगों का मानना है की जर्जर हालत में पड़ी महारानी राजमाता की लिए बनाई गई थी, लेकिन इस रानी कोठी की दशा सुधर जाए तो मां रेवा की परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं और मां रेवा के तट पर आने वाले साधु संतों के रुकने के लिए एक सुचारू और अच्छी व्यवस्था बन सकती है. क्योंकि हर दिन बरमान घाट पर बड़ी संख्या में लोग आते हैं, जो मां नर्मदा के तट पर रुकते हैं. 

बरमान घाट पर लगती है भक्तों की भीड़ 

बता दें कि मां नर्मदा का बरमान घाट बीचोबीच स्थित है, ऐसे में यहां सबसे ज्यादा भक्त दर्शनों और स्न्नान के लिए आते हैं. खास बात यह है कि अधिकतर लोग यही से मां नर्मदा की परिक्रमा की शुरुआत भी करते हैं. 

नरसिंहपुर से दिनेश विश्वकर्मा की रिपोर्ट 

ये भी पढ़ेंः भोपाल में 12.75 करोड़ में हुआ मंत्रियों के बंगले का रिनोवेशन, CM हाउस पर 1.10 करोड़

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news