रेल यात्रियों की लिए राहत की खबर, ऐसे क्लियर हो जाएगी आपकी वेटिंग टिकट!
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1377929

रेल यात्रियों की लिए राहत की खबर, ऐसे क्लियर हो जाएगी आपकी वेटिंग टिकट!

रेलवे यात्रियों के लिए खुशखबरी हैं...यूपी, महाराष्ट्र सहित रीवा रुट पर जाने के लिए यात्रियों की संख्या ज्यादा दिखाई दे रही है. इसके लिए रेलवे ने यात्रियों के लिए अतिरिक्त कोच लगाने के फैसला किया है.

रेल यात्रियों की लिए राहत की खबर, ऐसे क्लियर हो जाएगी आपकी वेटिंग टिकट!

प्रिया पांडे/भोपाल: दशहरा, दीपावली और छठ जैसे महापर्व पर हर कोई अपने घर जाना चाहता है. इस कारण ट्रेनों में अभी से काफी भीड़ और लंबी वेटिंग चल रही है. गौरतलब है कि छठ जैसा महापर्व यूपी औऱ बिहार में काफी उत्साह से मनाया जाता है. जिस वजह से महाराष्ट्र में काम करने वाले लोग अपने घरों की ओर जा रहे है. रेलवे की भी मानें तो यूपी महाराष्ट्र सहित रीवा रुट पर जाने के लिए यात्रियों की संख्या ज्यादा दिखाई दे रही है. इसके लिए रेलवे ने यात्रियों के लिए अतिरिक्त कोच लगाने के फैसला किया है.

एक दिन पहले हो जाएगी सीट कंफर्म
बता दें कि भोपाल रेल मंडल ने दूरी की ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने के फैसला किया है. ऐसे में जिन यात्रियों को ये लग रहा है कि उनकी ट्रेन की सीट कंफर्म नहीं होगी तो उन्हें उम्मीद रखना चाहिए. क्योंकि एक दिन पहले यात्रा का चार्ट तैयार हो जाएगा, जिससे उसकी सीट कंफर्म हो जाएगी.

इन गाड़ियों में लगाई जा रही एक्स्ट्रा कोच
- गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन में 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक
- गाड़ी संख्या 18235 भोपाल बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन में 3 अक्टूबर से 2 नवंबर तक
- गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस ट्रेन में 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक
- गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस ट्रेन में 2 अक्टूबर से 1 नवंबर तक
- गाड़ी संख्या 18237 कोरबा अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक
- गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर बिलासपुर एक्सप्रेस में 3 अक्टूबर से 2 नवंबर तक
- गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस में 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक
- गाड़ी संख्या 18233 इंदौर बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस में 2 अक्टूबर से 1 नवंबर तक

जबलपुर से मिलेगी अहमदाबाद के लिए ट्रेन
वहीं लंबी वेटिंग से राहत देने के लिए स्पेशल ट्रेनों को चलाना शुरू कर दिया है. इसके लिए जबलपुर रेल मंडल ने पहली बार त्योहार सीजन में जबलपुर से अहमदाबाद के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई है. ये ट्रेन 4 अक्टूबर से जबलपुर से रवाना होगी, जो इटारसी, भोपाल होते हुए उज्जैन से अहमदाबाद जाएगी. ये ट्रेन मंगलवार शाम 6.25 पर जबलपुर से रवाना होगी.

Trending news