Rishabh Pant Car Accident: क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट, गंभीर हालत में इलाज के लिए दिल्ली भेजा गया
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1507153

Rishabh Pant Car Accident: क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट, गंभीर हालत में इलाज के लिए दिल्ली भेजा गया

Rishabh Pant Car Accident latest Health update: भारतीय क्रिकेट के लिए बुरी खबर सामने आई है. भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हो गया है. वो शुक्रवार सुबह कार से उत्तराखंड स्थित अपने घर जा रहे थे. ये एक्सीडेंट रूड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के समीप मोड पर हुआ.

Rishabh Pant Car Accident: क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट, गंभीर हालत में इलाज के लिए दिल्ली भेजा गया

Rishabh Pant Car Accident: भारतीय क्रिकेट के लिए बुरी खबर सामने आई है. भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हो गया है. वो शुक्रवार सुबह कार से उत्तराखंड स्थित अपने घर जा रहे थे. ये एक्सीडेंट रूड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के समीप मोड पर हुआ. उनकी कार अनियंत्रित होकर रेलिंग से जा टकराई.

कार में लगी आग 
कार दुर्घटना इतनी भीषण थी कि रेलिंग से टकरा ने के बाद कार में आग लग गई और कार पलट गई. बड़ी मुश्किल से इस आग पर काबू पाया गया. वहीं इस हादसे में ऋषभ पंत गंभीर रूप से घायल हो गए.  ऋषभ पंत को दिल्ली रोड स्थित सक्षम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है.

झपकी आने की वजह से हादसा
वहीं उत्तराखंड DG अशोक कुमार के मुताबिक, ऋषभ को गाड़ी चलाते समय झपकी लग गई थी, जिसके कारण वह कार से कंट्रोल खो बैठे. एक्सीडेंट के समय पंत कार में अकेले थे. पंत जलती हुई कार की खिड़की तोड़कर बाहर निकले थे. उन्हें सिर, पीठ और पैर में चोटें आई हैं. डॉक्टरों के मुताबिक, ऋषभ की हालत स्थिर बनी हुई है.

प्लास्टिक सर्जरी करना पड़ेगी
डॉक्टरों के मुताबिक ऋषभ पंत बुरी तरह घायल हुए है. उनकी पीठ में काफी गहरे जख्म आ गए है. जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई है. वहीं डॉक्टरों का कहना है कि उनके पैर में गंभीर चोट आई हैं. डॉक्टर उनकी प्लास्टिक सर्जरी करने की बात भी कर रहे है.

 

खबर पर अपडेट जारी है

Trending news