Sachin Tendulkar 50th Birthday: मध्य प्रदेश की धरती पर ही 'क्रिकेट के भगवान' बने थे सचिन तेंदुलकर, तोहफे में मांगी ये नायाब चीज
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1665660

Sachin Tendulkar 50th Birthday: मध्य प्रदेश की धरती पर ही 'क्रिकेट के भगवान' बने थे सचिन तेंदुलकर, तोहफे में मांगी ये नायाब चीज

Sachin Tendulkar 50th Birthday: क्रिकेट के भगवान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेदुलकर के 50वें जन्मदिन पर जानिए मध्य प्रदेश की धरती से उनके क्रिकेट के भगवान बनने की कहानी और तोहफे में मांगी गई नायब चीज के बारे में

Sachin Tendulkar 50th Birthday: मध्य प्रदेश की धरती पर ही 'क्रिकेट के भगवान' बने थे सचिन तेंदुलकर, तोहफे में मांगी ये नायाब चीज

Sachin Tendulkar 50th Birthday: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेदुलकर आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. देश दुनिया से उनके चाहने वाले उन्हें बधाई दे रहे हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं मध्य प्रदेश की धरती पर ही उन्हें ये तमगा हासिल हुआ है. उसके 12 साल बाद उन्होंने तोहफे में ग्वालियर क्रिकेट संघ से नायाब चीज मांग ली थी. जानिए क्या है वो पूरा रोचक किस्सा.

क्या है पहले 200 की कहानी
ग्वालियर में 24 फरवरी 2010 को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ODI क्रिकेट मैच खेला गया था. इसी मैच में सचिन तेंदुलकर ने 147 गेंदों पर 25 चौकों और तीन छक्कों के साथ वनडे क्रिकेट इतिहास का पहला 200 रन बनाया था. तभी से उन्हें क्रिकेट का भगवान कहा जाने लगा था. इस मैच को इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका से 153 रन के विशाल अंतर से जीत लिया था. मास्टर ब्लास्टर को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी घोषित किया गया था.

Sachin Tendulkar 50th Birthday: इन 6 रिकॉर्ड ने सचिन को बनाया क्रिकेट का 'भगवान', जानिए

तोहफे में मांगी थी गेंद
सचिन के इतिहास रचने के 12 साल बाद यानी 2022 में रोड़ सेफ्टी मैच के दौरान मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ के मुख्य क्यूरेटर समंदर सिंह चौहान इंदौर पहुंचे थे. उन्होंने उस गेंद पर सचिन से आटोग्राफ मांगी था जिसमें उन्होंने ये कीर्तिमान रचा था. इस पर मास्टर ब्लास्टर ने तोहफे में ही समंदर सिंह से वो गेंद मांग ली थी. समंदर सिंह चौहान ने भी मध्य प्रदेश की ओर से उन्हें वो बॉल भेंट कर दी थी.

झूम उठा था पूरा देश
बता दें वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में आज भले ही कई खिलाड़ियों के नाम शामिल हो गए हैं. लेकिन, इसका शुभारंभ सचिन तेंदुलकर ने ही किया था. 2010 में उनकी 25 चौके 3 छक्के वाली खतरनाक पारी के कारण डेल स्टेन, वेन पार्नेल या फिर जैक कैलिस जैसे धुरंधर गेंदबाजों को 9 की इकोनॉमी से रन लुटाने पड़े थे. इसे देखकर पूरी देश झूम उठा था, क्यों की भारत की धरती से भातीय खिलाड़ी इतिहास का नया अध्याय शुरू किया था.

Bachpan Ki Yadein: बचपन से प्यारा कुछ और नहीं! क्या आपने भी किए हैं ऐसे कांड? बच्चों ने ताजा की यादें

Trending news