MP News: सागर में सनसनी! BJP नेता राजकुमार बरकड़े का मिला शव, हत्या या आत्महत्या?
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2336090

MP News: सागर में सनसनी! BJP नेता राजकुमार बरकड़े का मिला शव, हत्या या आत्महत्या?

Sagar News: तीन दिन से लापता भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजकुमार बरकड़े का शव सागर के केशली थाना क्षेत्र में एक फार्महाउस के पास मिला. मामला संदिग्ध लग रहा है, हत्या या आत्महत्या की आशंका है. एडिशनल एसपी लोकेश सिन्हा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले की पूरी जानकारी सामने आएगी.

Madhya Pradesh News

Madhya Pradesh News: सागर से बड़ी खबर सामने आई है. यहां तीन दिनों से लापता भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजकुमार बरकड़े का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई है. तीन दिन से लापता भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजकुमार बरकड़े का शव केशली थाना क्षेत्र के एक फार्महाउस के पास मिला. बरकड़े गुरुवार से लापता थे. परिजनों और समर्थकों की कोशिशों के बावजूद रविवार तक उनका पता नहीं चल पाया था. 

MP News: एक साल में कितनी फीस बढ़ा सकते हैं प्राइवेट स्कूल, शिक्षा मंत्री ने दिया जवाब

बता दें कि आला अधिकारियों की अगुआई में पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. एडिशनल एसपी लोकेश सिन्हा ने बताया कि हालत संदिग्ध लगी रही है, हत्या और आत्महत्या दोनों ही मामलों में जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की असली वजह साफ हो पाएगी. 

बीते गुरुवार से घर से थे लापता 
दरअसल, राजकुमार बीते गुरुवार से घर से लापता थे. इंद्रा कॉलोनी केसली निवासी राजकुमार बरकड़े 11 जुलाई की शाम करीब 6 बजे घर से बाजार जाने की बात कहकर निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे. चिंतित परिजनों ने केसली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और उससे पहले बाजार और रिश्तेदारों-दोस्तों के यहां उनकी तलाश की थी. इस दौरान परिजनों और समर्थकों ने उन्हें तलाशने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं मिले. जिसके बाद आज यानी रविवार को जिले के केशली थाना क्षेत्र के एक फार्म हाउस के पास उनका शव मिला है. पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही आला अधिकारियों ने मोर्चा संभाला और भाजपा नेता के शव को कब्जे में लिया गया है. 

'हत्या या आत्महत्या जैसी दोनों से इनकार नहीं किया जा सकता'
इस मामले को लेकर एडीशनल एसपी लोकेश सिन्हा का कहना है कि पहली नजर में यह मामला संदेहास्पद लग रहा है. हत्या या आत्महत्या जैसी दोनों संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है. लिहाजा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. बहरहाल, BJP नेता राजकुमार बरकड़े के साथ क्या हुआ? यह जानने की उत्सुकता सभी में है और लोगों को इंतजार है कि पुलिस जल्दी इसका खुलासा करेगी.

रिपोर्ट: महेंद्र दुबे (सागर)

Trending news