Myositis: एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु हैं म्योसाइटिस से पीड़ित, जानिए क्या है ये बीमारी?
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1419047

Myositis: एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु हैं म्योसाइटिस से पीड़ित, जानिए क्या है ये बीमारी?

म्योसाइटिस (Myositis) में हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता हमारे शरीर के हेल्दी टिश्यू पर ही हमले शुरू कर देता है. इस बीमारी का कारण पूरी तरह से ज्ञात नहीं है लेकिन यह किसी चोट या इंफेक्शन के कारण भी हो सकती है.

Myositis: एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु हैं म्योसाइटिस से पीड़ित, जानिए क्या है ये बीमारी?

नई दिल्लीः मशहूर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट की है. जिसमें सामंथा ने बताया कि वह इन म्योसाइटिस (Myositis) नामक बीमारी से जूझ रही हैं. जिसके बाद कई सेलिब्रिटीज ने कमेंट कर सामंथा के ठीक होने की कामना की. सामंथा की इस पोस्ट के बाद उनके फैंस चिंतित हो गए हैं. ऐसे में लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर ये म्योसाइटिस नामक बीमारी क्या है और इसके क्या लक्षण होते हैं तो आइए जानते हैं कि क्या है ये बीमारी. 

क्या बीमारी है म्योसाइटिस (Myositis)
ब्रिटेन की नेशनल हेल्थ सर्विस के अनुसार, म्योसाइटिस एक ऑटो इम्यून बीमारी है, जिसमें मरीज काफी कमजोरी महसूस करता है और उसकी मांसपेशियों में दर्द की समस्या होती है. इस बीमारी में मरीजों को बैठने में परेशानी और कुछ गटकने में समस्या और डिप्रेशन की समस्या हो सकती है. इस बीमारी में मरीज को सीढ़ियां चढ़ने, कुछ वजन उठाने में भी समस्या होती है. 

क्या है इस बीमारी का कारण
म्योसाइटिस में हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता हमारे शरीर के हेल्दी टिश्यू पर ही हमले शुरू कर देता है. इस बीमारी का कारण पूरी तरह से ज्ञात नहीं है लेकिन यह किसी चोट या इंफेक्शन के कारण भी हो सकता है. कुछ वैज्ञानिकों का दावा है कि ड्रग टॉक्सिटी, वायरस इंफेक्शन जैसे कॉमन कोल्ड, फ्लू इंफेक्शन या फिर एचआईवी से ग्रस्त मरीजों में भी म्योसाइटिस नामक बीमारी हो सकती है. 

क्या है इस बीमारी का इलाज
म्योसाइटिस की बीमारी समय के साथ गंभीर होती जाती है लेकिन गनीमत ये है कि दवाईयों से ही इस बीमारी से छुटकारा पाया जा सकता है. साथ ही फिजियोथेरेपी, इम्यूनोग्लोब्यूलिन थेरेपी, स्टेरॉयड ट्रीटमेंट से इस बीमारी से छुटकारा पाया जा सकता है. 

(डिस्कलेमर- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी और विभिन्न लेखों पर आधारित हैं. जी मीडिया इनकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. कोई भी समस्या होने पर डॉक्टर की सलाह से ही काम करें. )

Trending news