सतना में दो बड़े सड़क हादसे! अनियंत्रित यात्री बस पलटी, आर्मी वाहन और ट्रक में भी जोरदार भिड़ंत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1006117

सतना में दो बड़े सड़क हादसे! अनियंत्रित यात्री बस पलटी, आर्मी वाहन और ट्रक में भी जोरदार भिड़ंत

सतना में यात्रियों से भरी तेज रफ्तार बस पलट गई, इसमें 30 लोगों के घायल होने की सूचना मिली. वहीं नरौरा गांव के पास आर्मी वाहन का ट्रक से एक्सीडेंट हो गया, इसमें आर्मी वाहन चालक समेत 2 अन्य को गंभीर चोटें आईं.

सतना में दो बड़े सड़क हादसे! अनियंत्रित यात्री बस पलटी, आर्मी वाहन और ट्रक में भी जोरदार भिड़ंत

संजय लोहानी/सतनाः Satna Road Accident: मध्य प्रदेश के सतना जिले में दो स्थानों पर भीषण एक्सीडेंट की जानकारी सामने आई. यहां उचेहरा नागौद मार्ग पर यात्रियों से भरी तेज रफ्तार बस पलट गई, इसमें 30 लोगों के घायल होने की सूचना मिली. वहीं नरौरा गांव के पास आर्मी वाहन का ट्रक से एक्सीडेंट हो गया, इसमें आर्मी वाहन चालक समेत 2 अन्य को गंभीर चोटें आईं. 

अनियंत्रित होकर पलटी बस 
शहर के उचेहरा-नागौद मार्ग पर हत्था बाबा मंदिर सूखा नाला के पास बस का एक्सीडेंट हुआ. गाड़ी नंबर MP-19 P-0149 तेज रफ्तार में होने के कारण पलट गई. हादसे में 30 घायल हुए, वहीं 8 को गंभीर चोटें आईं, मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को राहगीरों की मदद से हॉस्पिटल ले गई. बताया गया है कि महाकाल ट्रेवल्स की बस नागौद से उचेहरा होते हुए मैहर जा रही थी.

यह भी पढ़ेंः- ऐसे लड़ेंगे डेंगू से! सिर्फ निगम कमिश्नर के लिए की फॉगिंग की व्यवस्था, सवाल करने पर भाग निकले कर्मचारी, देखें Video

आर्मी वाहन की ट्रक से जोरदार भिड़ंत
नरौरा गांव के पास आर्मी वाहन के भी दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी सामने आई. सुबह करीब 10 बजे आर्मी वाहन की ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में वाहन चालक जवान का पैर वाहन में ही फंस गया, वहीं 2 लोग घायल बताए गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए मैहर स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया है.

यह भी पढ़ेंः- आरपीएफ आरक्षक की बहादुरी ने जीता दिल, ट्रेन से गिरी महिला की बचाई जान, स्टेशन प्रबंधक भी कर रहे तारीफ 

WATCH LIVE TV

Trending news