बच्चों को PUBG से बचाइए,10वीं के छात्र ने की दोस्त की हत्या, क्योंकि वो उससे गेम हार गया
Advertisement

बच्चों को PUBG से बचाइए,10वीं के छात्र ने की दोस्त की हत्या, क्योंकि वो उससे गेम हार गया

सिंगरौली जिले में पबजी खेल में जीते हुए महज 50 रुपये न मिलने पर एक 10वीं क्लास के छात्र की उसके दोस्त ने बेरहमी से हत्या कर दी 

बच्चों को PUBG से बचाइए,10वीं के छात्र ने की दोस्त की हत्या, क्योंकि वो उससे गेम हार गया

सिंगरौली:  सिंगरौली जिले में पबजी खेल में जीते हुए महज 50 रुपये न मिलने पर एक 10वीं क्लास के छात्र की उसके दोस्त ने बेरहमी से हत्या कर दी और उसका शव तालाब में फेंक दिया. पुलिस ने हत्या में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

विजयवर्गीय ने सिंधिया की तारीफ में पढ़े कसीदे, खोला ऐसा राज कि महाराज भी हो गए खुश

बता दें कि सिंगरौली जिले के सरई शासकीय विद्यालय में पढ़ने वाले 10वीं के छात्र आशीष कुमार जयसवाल की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है और इसमें एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

गेम में शर्त लगाकर खेलता था
पुलिस के अनुसार मृतक मोबाइल में पब्जी और लूडो जैसे गेम शर्त लगाकर खेलता था. इसी शर्त में मृतक छात्र 50 रुपये हार गया. जिस पर नाबालिग आरोपी ने शर्त में जीते 50 रुपये मांगे लेकिन मृतक नहीं दे पाया तो उसे स्कूल के पीछे तालाब में बुलाया और पत्थर पटक कर उसकी हत्या कर दी. जिसके बाद शव को तालाब में फेंक दिया. 2 दिन बाद पुलिस ने शव बरामद किया और इस अंधी हत्याकांड का खुलासा किया.

दुर्ग-ऊधमपुर ट्रेन में आग, A-1, A-2 बोगी जलकर खाक, ग्वालियर रेलवे स्टेशन अलर्ट मोड पर

मन्नतों के बाद हुआ था जन्म
आशीष परिवार का इकलौता बेटा था. करीबियों की मानें, तो काफी मन्नतों के बाद उसका जन्म हुआ था. जन्म के समय वह बहुत कमजोर था. परिवारवालों ने बहुत जतन से उसे बड़ा किया था. इकलौते बेटे का शव देख परिवार बदहवास हो गया.

WATCH LIVE TV

Trending news