Sawan Month 2022: सावन में भूलकर भी न करें इन चीजों का सेवन, वरना हो सकता है नुकसान
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1252574

Sawan Month 2022: सावन में भूलकर भी न करें इन चीजों का सेवन, वरना हो सकता है नुकसान

Rules Of Sawan Month: भगवान शिव के प्रिय महीने सावन की शुरुआत होने वाली है. हिंदू धर्म में सावन का महीने में कुछ कार्य पूरी तरह वर्जित होते हैं, यदि आप सावन महीने में भूलकर भी इन कार्यों को करते हैं तो आप पर भारी विपत्ति आ सकती है. आइए जानते हैं कौन सी हैं वो गलतियां जिसे सावन के महीने में नहीं करना चाहिए.

 

Sawan Month 2022: सावन में भूलकर भी न करें इन चीजों का सेवन, वरना हो सकता है नुकसान

Sawan 2022 Vrat Rules: सावन का पावन महीना चल रहा है. इस समय सभी प्रसिद्ध शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ लगी हुई है. ऐसी मान्यता है कि जो शिव भक्त सावन के महीने में विधि पूर्वक शिवजी का जलाभिषेक करते हैं, उस पर भगवान भोले शंकर प्रसन्न होते हैं और उसकी हर मुराद पूरी होती है, लेकिन सावन के महीने में यदि हम भूल से भी कुछ गलती कर बैठते हैं तो भगवान शिव हमसे क्रोधित हो सकते हैं और इसका हमें दुष्परिणाम देखने को मिल सकता है. आइए जानते हैं कौन सी हैं वो गलतिया जिसे सावन के महीने में नहीं करना चाहिए.

सावन के महीने में न करें ये काम

. शिव जी महायोगी हैं और वे साधारण रहना पसंद करते हैं, इसलिए सावन महीने में सिंदूर या हल्दी नहीं चढ़ाना चाहिए.
. सावन के महीने में मीट, मछली, अंडा सहित कोई भी तामसिक भोजन नहीं करना चाहिए.
. शंकर जी जीवों पर बहुत दया करते हैं, इसलिए सावन के महीने में किसी भी जीव की हत्या या मारना नहीं चाहिए.
. सावन के महीने में दही या कढ़ी से परहेज करना चाहिए.

. सावन माह में  प्याज, लहसुन और मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए.
. सावन माह में दोपहर में सोना और कांसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए. 
. सावन मास में शरीर पर तेल मालिश नहीं करना चाहिए. साथ ही संभव हो सके तो दाढ़ी और बाल भी न कटवाएं. 

. सावन महीने में सूर्योदय से पहले उठना चाहिए, जो व्यक्ति सावन में देर तक सोता है, उससे भगवान शिव नाराज होते हैं. 
. सावन महीने शिव भक्तों को कभी किसी के बारे में गलत नहीं सोचना चाहिए. ऐसा करने से आप पर नकारात्मक ऊर्जा हावी होती है.
. सावन के महीने में शिवलिंग पर दूध से अभिषेक करने से शिव जी प्रसन्न होते हैं. इसलिए सावन माह में दूध का सेवन नहीं करना चाहिए. ऐसी मान्यता है कि सावन महीने में दूध का सेवन करने से भगवान शिव नाराज हो जाते हैं. हालांकि बच्चे या बीमार व्यक्ति के लिए बाध्यता नहीं है. 

ये भी पढ़ेंः सावन के महीने में घर पर लगाएं ये 5 पौधे, हमेशा बरकरार रहेगी सुख-समृद्धि

disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है.

LIVE TV

Trending news