Sheopur Boat Accident: श्योपुर में दर्दनाक हादसा! नदी में डूबी नाव, 7 की मौत, CM ने घटना पर जताया दुख
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2273810

Sheopur Boat Accident: श्योपुर में दर्दनाक हादसा! नदी में डूबी नाव, 7 की मौत, CM ने घटना पर जताया दुख

Sheopur Boat Accident:  मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में एक दुखद नाव दुर्घटना में चार बच्चों समेत सात लोगों की मौत हो गई. नाव अचानक आए तूफान के कारण पलट गई. घटना पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुख व्यक्त किया.

 

Sheopur Boat Accident

Sheopur Boat Accident: मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया. श्योपुर जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के सरोदा गांव के पास सीप नदी में रविवार शाम एक दुखद नाव हादसा हो गया. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि नाव में करीब 11 लोग सवार थे. शाम करीब 4 बजे अचानक क्षेत्र में तेज आंधी आई, जिससे नाव बीच नदी में पलट गई. हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई. 

Ujjain रेलवे स्टेशन पर बुजुर्ग ने लगाया गजब का ठुमका, Video हुआ वायरल

श्योपुर में जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सरोदा की सीप नदी में शनिवार को अचानक तेज आंधी की चपेट में आने से नाव पलट गई. जिसमें सवार 11 यात्री नदी में डूब गये, लेकिन इनमें से 4 लोग तैरकर किनारे पर पहंच गये और तीन बच्चों समेत 7 लोगों की मौत हो गई. जिनके शव बरामद कर लिये गये हैं. हादसे की सूचना पाकर मौके पर पुलिस, प्रशासन समेत एसडीआरएफ का रेस्क्यू दल घटना स्थल पर पहंचा. जिसने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. वहीं, नाव हादसे पर सीएम मोहन यादव ने दुख जताया है और मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को घटना स्थल के रवाना होने के निर्देश दिये.

तेज आंधी से नाव नदी में पलट गई
जानकारी के अनुसार मानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जैनी के क्षेत्रपाल बाबा के यहां प्रसादी कार्यक्रम में शामिल होने आये विजरपुर गांव के लोग अपने रिश्तेदार के यहां सरोदा गांव के लिए नाव में सवार होकर 11 लोग सीप नदी को पार कर रहे थे कि तभी तेज आंधी चली और अनियंत्रित होकर नाव नदी में पलट गई. नाव में सवार 4 लोग किसी तरह तैरकर बाहर निकल गए. ये सभी बडौदा के विजरपुर के रहने वाले हैं. हादसे की सूचना जैसे ही सामने आई तो मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और पुलिस प्रशासन को सूचना दी गई तो हडकंप मच गया और आनन-फानन में अमला घटना स्थल के लिए रवाना हो गया. इस दौरान रेस्क्यू दल ने बिना कोई देर किए लापता लोगों की तलाश शुरू कर दी और देर शाम तक 3 बच्चों समेत 7 लोगों के शवों को नदी से निकाल लिया गया. इस दर्दनाक हादसे की सूचना से हर कोई स्तब्ध रह गया. घटना के बाद सरोदा गांव में परिवार जनों में चीख पुकार मच गई और हर कोई इस हालात में गमगीन हो गया.

CM ने हादसे पर जताया दुख 
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हादसे पर दुख जताया है.  सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर अपनी संवेदनाएं साझा करते हुए ट्वीट किया, 

रिपोर्ट: करतार सिंह राजपूत (श्योपुर)

Trending news