MP में पढ़ाई छोड़ चुकी लड़कियों के लिए खुशखबरी, शिवराज सरकार ने बनाया यह प्लान
Advertisement

MP में पढ़ाई छोड़ चुकी लड़कियों के लिए खुशखबरी, शिवराज सरकार ने बनाया यह प्लान

शिवराज सरकार अब उन लड़कियों के लिए विशेष अभियान शुरू करने जा रही है, जिसके स्कूल छूट चुके हैं. इन बेटियों को दोबारा से पढ़ाई का मौका दिया जाएगा.

MP में पढ़ाई छोड़ चुकी लड़कियों के लिए खुशखबरी, शिवराज सरकार ने बनाया यह प्लान

भोपाल: कोरोना माहामारी के दौर में बड़ी संख्या में बच्चों की पढ़ाई छूट गई. इसमें ज्यादा संख्या लड़कियों की है. दो साल बाद अब जाकर स्कूलों का संचालन बेहतर तरीके से हो पा रहा है. ऐसे में शिवराज सरकार ने स्कूल छोड़ चुकी लड़कियों के लिए बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत स्कूलों से ड्राप आउट लड़कियों को दोबारा से पढ़ाने की कोशिश की जाएगी.

इस संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग ने पूरा प्लान जारी किया है. बेटियों की शिक्षा के लिए विभाग 'बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ' के तहत 1 मार्च से अभियान चलाने जा रहा है, जिसमें गांव-गांव और मोहल्लों में जाकर स्कूल छोड़ चुकी बेटियों को खोजा जाएगा. इस अभियान को महिला एवं बाल विकास विभाग ने 'कन्या प्रवेश उत्सव अभियान' नाम दिया है.

ये भी पढे़ं: ऑनलाइन तलाश रहे हैं जीवन साथी तो ये खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए!

महिला एवं बाल विकास विभाग 7 मार्च से इस अभियान का शुरूआत करने जा रहा है. इसके लिए जिला स्तर पर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. इसमें ऐसी बच्चियों की जानकारी एकत्र की जाएगी जो 11 से 14 साल की हैं और किसी न किसी कारण से उनकी स्कूल छूट गई है. जिस कारण उनकी पढ़ाई अधर में ही अटक गई है.

WATCH LIVE TV

Trending news