Shradh 2021: पितृपक्ष में भूलकर भी न करें ये काम, ऐसे करें श्राद्ध में पितरों को प्रसन्न
Advertisement

Shradh 2021: पितृपक्ष में भूलकर भी न करें ये काम, ऐसे करें श्राद्ध में पितरों को प्रसन्न

आज से पितृपक्ष (Shradh 2021) शुरू हो चुका है जो 6 अक्टूबर तक चलेगा,आखिरी दिन पितरों का तर्पण किया जाएगा. इस बीच कोई भी धार्मिक एवं मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं. इस दौरान लोग अपने अपने पूर्वजों का श्राद्ध करते हैं और गुजर चुके लोगों की आत्मा की शांति के लिए अनुष्ठान करते हैं.

Shradh 2021

Shradh 2021: आज से पितृपक्ष शुरू हो चुका है जो 6 अक्टूबर तक चलेगा,आखिरी दिन पितरों का तर्पण किया जाएगा. इस बीच कोई भी धार्मिक एवं मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं. इस दौरान लोग अपने अपने पूर्वजों का श्राद्ध करते हैं और गुजर चुके लोगों की आत्मा की शांति के लिए अनुष्ठान करते हैं. इससे पितृ खुश होते हैं और परिवार में पृत दोष नहीं रहता. व्यक्ति का निधन जिस तिथि को होता है उसी तिथि पर उसके नाम का श्राद्ध किया जाता है.

सनातन धर्म के धार्मिक ग्रंथों के अनुसार श्राद्ध करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है. श्राद्ध करते वक्त कई बातों का ध्यान रखना होता है. कई लोगों को अपने पितरों के निधन की तिधि नहीं पता होती तो वह पितृपक्ष के आखिरी दिन श्राद्ध कर सकते हैं.

ऐसे करें श्राद्ध
श्राद्ध करने के लिए पितरों के लिए शुद्ध शाकाहारी भोजन बनाया जाता है. जल में काले तिल व हाथ में कुश लेकर स्वर्गीय स्वजन का स्मरण, पूजन किया जाता है. जिस दिन निधन की तिथि हो उस दिन अन्न व वस्त्र का दान अवश्य करें. पितरों की तिथि पर ब्राह्मण देवता को भोजन करवाएं और कौआ और कुत्तों को भी भोजन दें.

पितृपक्ष में न करें ये काम 
पितृ पक्ष में दाढ़ी और बाल नहीं काटने चाहिए. पितृ पक्ष के दौरान इत्र और सौंदर्य वर्धक साधनों का प्रयोग भी नहीं करना चाहिए.साथ ही बाजार से शॉपिंग भी नहीं करनी चाहिए.कोई भी नया सामान नहीं खरीदना चाहिए और न ही नया कपड़ा पहनना चाहिए.

किस तारीख को है कौन सा श्राद्ध-

पूर्णिमा श्राद्ध - 20 सितंबर 2021-  
प्रतिपदा श्राद्ध - 21 सितंबर 2021
द्वितीया श्राद्ध - 22 सितंबर 2021
तृतीया श्राद्ध - 23 सितंबर 2021
चतुर्थी श्राद्ध - 24 सितंबर 2021,
पंचमी श्राद्ध - 25 सितंबर 2021
षष्ठी श्राद्ध - 27 सितंबर 2021
सप्तमी श्राद्ध - 28 सितंबर 2021
अष्टमी श्राद्ध- 29 सितंबर 2021
नवमी श्राद्ध - 30 सितंबर 2021  
दशमी श्राद्ध - 1 अक्तूबर 2021
एकादशी श्राद्ध - 2 अक्तूबर 2021
द्वादशी श्राद्ध- 3 अक्तूबर 2021
त्रयोदशी श्राद्ध - 4 अक्तूबर 2021
चतुर्दशी श्राद्ध- 5 अक्तूबर 2021
अमावस्या श्राद्ध- 6 अक्तूबर 2021

Watch LIVE TV-

 

 

Trending news