लीजेंड लीग (Legends League Cricket 2022) शुरू हो चुकी है. इस लीग में संन्यास ले चुके पूर्व दिग्गज क्रिकेटर अपने बल्ले का जोर दिखाते नजर आ रहे हैं. भारतीय टीम में कई बड़े सितारे और पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज भी अपना जलवा बिखेरते दिख रहे हैं.
Trending Photos
भोपाल: लीजेंड लीग (Legends League Cricket 2022) शुरू हो चुकी है. इस लीग में संन्यास ले चुके पूर्व दिग्गज क्रिकेटर अपने बल्ले का जोर दिखाते नजर आ रहे हैं. भारतीय टीम में कई बड़े सितारे और पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज भी अपना जलवा बिखेरते दिख रहे हैं. लेकिन भारत में इस समय सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है लीग की महिला अंपायर (Woman Umpire) की. क्या है चर्चा का कारण देखिए..
देश की सबसे युवा महिला अंपायर
मध्य प्रदेश की रहने वाली शुभदा भोंसले गायकवाड़ खेल जगत में इस समय चर्चा में है. झाबुआ जिले के थांदला कॉलेज की खेल अधिकारी शुभदा देश की सबसे युवा महिला अंपायर बन गई हैं. वो इस समय ओमान में चल रही लीजेंड लीग क्रिकेट में अंपायर हैं. टूर्नामेंट में 4 महिलाएं अंपायरिंग कर रही हैं, जिसमें शुभदा भी शामिल हैं. इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और हांगकांग की महिला अंपायर भी इसमें शामिल हैं. इन सब में शुभदा सबसे युवा महिला अंपायर हैं.
छत्तीसगढ़ में कहां है बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट, देखिए मौसम का हाल
भारत की एकमात्र महिला अंपायर
इंडियन महाराजा इलेवन लायस के बीच हुए मुकाबले में अंपायरिंग कर सुभदा ने अपनी एक खास जगह बना ली है. इसके साथ ही शुभदा भारत की एकमात्र महिला अंपायर बन गई हैं. उनकी इस उपलब्धि पर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डा. मोहन यादव और शासकीय महाविद्यालय के समस्त स्टाफ ने उन्हें बधाई दी.
लीग में 6 मैच खेले जाएंगे
प्रतियोगिता में 3 टीमें इंडिया महाराजा, एशिया लॉयन, और वर्ल्ड जॉइंट हिस्सा ले रही हैं. इसमें भारत के वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ, इरफान पठान, यूसुफ पठान, पाकिस्तान के शोएब अख्तर, मिस्बाह उल हक और श्रीलंका के जयसूर्या' मुथैया मुरलीधरन हिस्सा ले रहे हैं. इनके अलावा वेस्ट इंडीज के डेरेन सैमी और दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स भी हैं. 20 जनवरी को शुरू हुई प्रतियोगिता में पहले मैच इंडिया महाराजा और एशिया लाइन के बीच था, जिसमें शुभदा ने अंपायरिंग की थी. बता दें लीग में 6 मैच खेले जाएंगे हर टीम एक दूसरे के साथ दो मैच खेलेगी.
Watch Live Tv