सीधी पुलिस ने पकड़ा सवा करोड़ का गांजा, नमक की बोरियों में छुपाकर हो रही थी तस्करी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh989862

सीधी पुलिस ने पकड़ा सवा करोड़ का गांजा, नमक की बोरियों में छुपाकर हो रही थी तस्करी

सीधी पुलिस की सक्रियता से गांजे से भरा ट्रक पकड़ा गया. गांजा तस्कर नमक की आड़ में की जा रही थी.

एसपी ने पुलिस टीम को दिया 10 हजार रुपये का नकद पुरस्कार

संजय लोहानी/सीधी: सीधी पुलिस की सक्रियता से गांजे से भरा ट्रक पकड़ा गया. गांजा तस्कर नमक की आड़ में की जा रही थी. पकड़े गए गांजे की कीमत लगभग 1 करोड़ 21 लाख 40 हजार रुपये आंकी जा रही है.  सपी सीधी ने इस कार्रवाई में शामिल सभी अधिकारी और कर्मचारियों को 10 हजार रुपए के नकद पुरस्कार की घोषणा की.

दरअसल, शहर के समीप बटौली गांव में शनिवार रात एक वाहन में 12 क्विंटल 14 किलो गांजा ले जाया जा रहा था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दविश देकर गांजे से लगा वाहन को पकड़ लिया. हालांकि वाहन में बैठे आरोपी फरार हो गया. 

देर रात मोबाइल फोन चलाने नहीं दिया, तो 11वीं में पढ़ने वाली लड़की ने कर लिया सुसाइड

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना कोतवाली सीधी पुलिस को 18-19 सितंबर की रात सूचना मिली की वाहन क्रमांक जेएच 01 डीएक्स 5747 में गांजा भरकर ले जाया जा रहा है. गांजा छुपाने के लिए तस्करों ने नमक का सहारा लिया था. नमक की बोरियों की बीच गांजे की बोरिया छुपा दी थीं. बाद में जब छानबीन की गई तो 12 क्विंटल 14 किलो गांजा कुल कीमत 1 करोड़ 21 लाख 40 हजार रुपये पकड़ा गया.

WATCH LIVE TV

Trending news