देर रात मोबाइल फोन चलाने नहीं दिया, तो 11वीं में पढ़ने वाली लड़की ने कर लिया सुसाइड
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh989840

देर रात मोबाइल फोन चलाने नहीं दिया, तो 11वीं में पढ़ने वाली लड़की ने कर लिया सुसाइड

भिलाई के वैशाली नगर थाना क्षेत्र स्थित संग्राम चौक पर सुबह करीब 10 बजे 11वीं में पढ़ने वाली छात्रा काजल ने फांसी लगा ली. 

देर रात मोबाइल फोन चलाने नहीं दिया, तो 11वीं में पढ़ने वाली लड़की ने कर लिया सुसाइड

हितेश शर्मा/दुर्ग: भिलाई के वैशाली नगर थाना क्षेत्र स्थित संग्राम चौक पर सुबह करीब 10 बजे 11वीं में पढ़ने वाली छात्रा काजल ने फांसी लगा ली. जब इस बात की खबर आसपास लगी तो सभी के होश उड़ गए.   सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. लड़की के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया गया है कि देर रात तक मोबाइल में बिजी रहने पर मां ने उसे डांट दिया था. जिससे काजल को बुरा लग गया और ये गंभीर कदम उठाया.  

एक ऐसा पेड़, जो दिन में पूरा सूखा और रात में अचानक से हरा हो जाता है, जानिए इस रहस्य के बारे में

घर पर कोई नहीं था
देर रात मोबाइल में बिजी रहने पर मां ने उसे डांट दिया और मोबाइल छीन लिया था. सुबह काजल स्कूल गई थी और फिर स्कूल से जल्दी वापस आ गई. उसके बाद मां को ऑफिस छोड़ने पिता गए. घर पर मौका पाते ही काजल ने यह कदम उठाया. जब मां को ऑफिस छोड़कर पिता घर पर लौटे तो घटना का पता चला. जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस ने फंदे से शव को उतारा और पीएम के लिए शव को भेजा.

मोबाइल लौटाते लेकिन तब तक लगा ली फांसी
बता दें कि जब काजल के पिता वापिस घर लौट रहे थे तो वो बेटी को उसका मोबाइल लौटाने ही वाले थे. लेकिन उससे पहले ही उसने यह कदम उठा लिया. पिता ने बताया कि उसको मोबाइल स्कूल में ऑनलाइन पढ़ाने के लिए ही दिलाया था.

बस्तर के कोंडागांव में भीषण सड़क हादसा, 8 की मौत और 8 गंभीर घायल

मामले की जांच जारी 
गोपाल वैश्य वैशाली नगर थाना टीआई के मुताबिक छात्रा का मोबाइल परिजनों ने ले लिया था. जिस वजह से वो गुमसुम रहने लगी थी. इसके बाद ही उसने यह कदम उठाया और आत्महत्या कर ली. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

WATCH LIVE TV

Trending news