Surya Grahan: सूर्य ग्रहण के सूतक की शुरुआत हो चुकी है, मध्य प्रदेश में सूर्य ग्रहण पूरा दिखाई. बता दें कि प्रदेश के एक विशेष शहर से सूर्य ग्रहण की शुरुआत होगी. सूर्य ग्रहण शाम को 6 बजे के बाद ही समाप्त होगा.
Trending Photos
Surya Grahan: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) आज पड़ने वाला है. सूर्यग्रहण का सूतक सुबह 3 बजे से शुरू भी हो चुका है. मध्य प्रदेश में भी ग्रहण का पूरा असर दिखेगा. मध्य प्रदेश के सभी मंदिरों के कपाट सुबह से ही बंद कर दिए गए हैं, जो अब सूतक खत्म होने के बाद ही खुलेंगे. सूतक खत्म होने के बाद ही भगवान की पूजा आरती की जाएगी. सूर्य ग्रहण शाम 4 बजकर 22 मिनट से शुरू होकर 5 बजकर 41 मिनट तक रहेगा. पूरे 27 साल बाद ऐसा दुर्लभ सयोग बन रहा है, जब दिवाली के दूसरे दिन सूर्य ग्रहण पड़ रहा है. मध्य प्रदेश में किस शहर में सबसे पहले सूर्य ग्रहण दिखाई देगा, इसकी जानकारी हम आपको बताने जा रहे हैं.
उज्जैन में सबसे पहले दिखेगा सूर्य ग्रहण
मध्य प्रदेश में सूर्य ग्रहण सबसे पहले उज्जैन में दिखाई देगा, उज्जैन में सबसे पहले शाम 4 बजकर 41 मिनट पर आंशिक सूर्यग्रहण शुरू होगा, इसके बाद शाम 5 बजकर 38 मिनट पर सूर्य ग्रहण अपने सर्वोच्च स्तर पर होगा. यानि उज्जैन में सूर्य ग्रहण की अवधि प्रारंभ होने से सूर्यास्त के समय तक एक घंटे 48 मिनट रहेगी. उज्जैन में सबसे लंबा सूर्य ग्रहण होगा.
भोपाल में ग्रहण शाम 4 बजकर 42 मिनट पर ग्रहण की शुरुआत होगी, शाम 5 बजकर 47 मिनट पर ग्रहण खत्म होगा. जबकि इंदौर में शाम 4 बजकर 42 मिनट पर ग्रहण की शुरुआत होगी, शाम 5 बजकर 53 मिनट पर ग्रहण खत्म होगा.
आंखों को पहुंच सकता है नुकसान
मध्य प्रदेश में सूर्य ग्रहण शाम 5 बजकर 53 मिनट पर खत्म होगा. यानि 6 बजे तक ग्रहण पूरी तरह से खत्म हो जाएगा. सूर्य ग्रहण के दौरान चंद्रमा सूर्य के 31.66 प्रतिशत हिस्से को ढक लेगा, जानकारों का कहना है कि सूर्य ग्रहण को नंगी आंखों से बिल्कुल भी न देखें, क्योंकि नंगी आंखों से सूर्य ग्रहण देखने पर नुकसान हो सकता है. इसलिए सूर्य ग्रहण को टेली स्कोप या अन्य किसी उपकरण से देखना चाहिए. बता दें कि जब सूर्य ग्रहण होगा तब सूरज भी थोड़ा काला दिखाई देगा.
ये भी देखें: Surya Grahan 2022: आज साल का आखिरी सूर्यग्रहण, जानिए कितने बजे से होगा शुरू