यात्रीगण ध्यान दें! 13 से 19 अप्रैल तक रद्द रहेंगी ये ट्रेन, कई बदले रूट से चलेंगी
Advertisement

यात्रीगण ध्यान दें! 13 से 19 अप्रैल तक रद्द रहेंगी ये ट्रेन, कई बदले रूट से चलेंगी

13 अप्रैल से 19 अप्रैल जबलपुर रेल मंडल के सरईग्राम एवं गजरा बहरा स्टेशनों पर डबल लाइन को जोड़ने का काम होना है इस कारण कई ट्रेनों को रद्द किया गया है.

यात्रीगण ध्यान दें! 13 से 19 अप्रैल तक रद्द रहेंगी ये ट्रेन, कई बदले रूट से चलेंगी

भोपाल: पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर मंडल के कटनी-सिंगरौली रेल खण्ड पर डबल लाइन को जोड़ने का काम चल रहा है. सरईग्राम एवं गजरा बहरा स्टेशनों पर 13 अप्रैल से 19 अप्रैल तक ये काम तेजी से होना है. इस कारण दो ट्रेन 2-2 दिन के लिए बंद रहेगी. इसके साथ ही भोपाल-हावड़ा समेत 6 ट्रेन के रूट भी बदले जाएंगे.

ये ट्रेन रद्द
गाड़ी संख्या 22165 (भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस) 13 एवं 16 अप्रैल रद्द रहेगी
गाड़ी संख्या 22166 (सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस) 14 एवं 19 अप्रैल निरस्त रहेगी
गाड़ी संख्या 06623/06624 (कटनी-बरगवां-कटनी मेमू )14 से 19 अप्रैल तक रद्द रहेगी
गाड़ी संख्या 22167 (सिंगरौली-निजामुद्दीन एक्सप्रेस) 17 अप्रैल को रद्द रहेगी
गाड़ी संख्या 22167 (निजामुद्दीन-सिंगरौल एक्सप्रेस) 18 अप्रैल को रद्द रहेगी

ये भी पढ़ें: 138 टायर वाले ट्राले का वजन नहीं झेल पाया पुल, अचानक भरभरा कर गिरा, राजधानी का कई शहरों से संपर्क टूटा

ये ट्रेनें गढ़वा रोड-छिवकी के रास्ते चलेंगी
गाड़ी संख्या 19413 (अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस) 13 अप्रैल को अपने परिवर्तित मार्ग से चलेगी
गाड़ी संख्या 19414 (कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस) 16 अप्रैल को अपने परिवर्तित मार्ग से चलेगी
गाड़ी संख्या 19698 (मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस) 18 अप्रैल को अपने परिवर्तित मार्ग से चलेगी
गाड़ी संख्या 19607 (कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस) 14 अप्रैल को अपने परिवर्तित मार्ग से चलेगी
गाड़ी संख्या 13025 (हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस) 18 अप्रैल को अपने परिवर्तित मार्ग से चलेगी

NTES/139 में लें ज्यादा जानकारी
यात्री ज्यादा जानकारी के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. बता दें रेल प्रशासन द्वारा पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर मंडल के कटनी-सिंगरौली रेलखण्ड पर डबल लाइन को जोडने के लिए सरईग्राम एवं गजरा बहरा स्टेशनों पर प्री नॉन इंटरलॉकिंग के कारण ट्रेनों को निरस्त/परवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है.

WATCH LIVE TV

Trending news