MP News: बजरंग दल को सद्द्बुद्धि दिलाने के लिए कांग्रेस का प्रदर्शन! लेकिन जूते चप्पल पहनकर कर दिया हनुमान चालीसा का पाठ
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1684924

MP News: बजरंग दल को सद्द्बुद्धि दिलाने के लिए कांग्रेस का प्रदर्शन! लेकिन जूते चप्पल पहनकर कर दिया हनुमान चालीसा का पाठ

MP News: बजरंग दल को सद्द्बुद्धि दिलाने के लिए कांग्रेस ने जूते चप्पल पहनकर हनुमान चालीसा का पाठ किया साथ ही विरोध प्रदर्शन किया. लेकिन हनुमान चालीसा पाठ पढ़ते वक्त कई कार्यकर्ताओं ने जूते व चप्पल पहने रखे थे. 

 

MP News: बजरंग दल को सद्द्बुद्धि दिलाने के लिए कांग्रेस का प्रदर्शन! लेकिन जूते चप्पल पहनकर कर दिया हनुमान चालीसा का पाठ

राहुल राठौड़/उज्जैन: मध्यप्रदेश के (MP News) उज्जैन शहर के टावर चौक पर अंबेडकर मूर्ति के पास कांग्रेस कमेटी (Congress Committee) ने महिला सेवा दल व NSUI के साथ बजरंग दल द्वारा जबलपुर में कांग्रेस कार्यालय पर तोड़फोड़ मामले में रविवार शाम हनुमान चालीसा पढ़ते हुए बजरंग दल को सद्बुद्धि देने के उद्देश्य से विरोध प्रदर्शन किया. लेकिन विरोध के दौरान कांग्रेस की एक गलती भारी पड़ गई और भाजपा व बजरंग दल दोनों ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया.

भाजपा ने कांग्रेस को लिया आड़े हाथों
दरअसल, हनुमान चालीसा पाठ पढ़ते वक्त कई कार्यकर्ताओं ने जूते व चप्पल पहने रखे थे, जिसको लेकर भाजपा के पूर्व मंत्री उज्जैन उत्तर से विधायक पारस जैन और बजरंग दल के जिला संयोजक अंकित चौबे ने कहा कि, जिनमें बुद्धि ही नहीं है उन्हें तो अब भगवान महाकाल ही सद्बुद्धि देंगे. वह हमारे लिए क्या सद्बुद्धि का संदेश देंगे. हम तो भूमि पूजन भी करते हैं तो जूते चप्पल उतार कर. हालांकि इस पूरे मामले में शहर अध्यक्ष कांग्रेस रवि भदौरिया ने जूते पहनकर हनुमान चालीसा का पाठ करने के आरोप को नकारते हुए कहा कि, हमने जूते उतारकर ही हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ा है. मीडिया द्वारा बनाए गए वीडियो पाठ के पहले के हैं.

यह भी पढ़ें: MP News: महाकाल मंद‍िर मार्ग के चौड़ीकरण के लिए हुआ भूमि पूजन, सावन से पहले पूरें होगें ये कार्य

 

आपको बता दें कि हाल ही में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से बजरंग दल को आंतकी संगठन बताते हुए उस पर बैन लगाने की घोषणा की गई थी. जिसके विरोध में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जबलपुर के बल्देवबाग स्थित कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़ की थी. बस उसी बात को लेकर अब कांग्रेस बजरंग दल के विरोध में उतरी है. वहीं राजनीतिक बयान बाजिया भी इस मामले में लगातार तूल पकड़ रही है.

Trending news