महाकाल की नगरी में पंडे भी सुरक्षित नहीं! FIR नहीं करने का लगाया आरोप, पुलिस ने दी ये सफाई
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1686952

महाकाल की नगरी में पंडे भी सुरक्षित नहीं! FIR नहीं करने का लगाया आरोप, पुलिस ने दी ये सफाई

MP News: महाकाल की नगरी उज्जैन में नशेबाजों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां घाट पर रखी ब्राम्हणों की पेटियों से पीतल और तांबे के बर्तन चोरी हो जा रहे हैं. ब्राम्हणों का आरोप है कि उसने पुलिस को 15 से अधिक आवेदन किए हैं. लेकिन पुलिस FIR नहीं करती है. 

महाकाल की नगरी में पंडे भी सुरक्षित नहीं! FIR नहीं करने का लगाया आरोप, पुलिस ने दी ये सफाई

राहुल सिंह राठौड़/उज्जैन: धार्मिक नगरी अवंतिका उज्जैनी में यूं तो कई तीर्थ स्थल है. जहां हर रोज बड़ी संख्या में लोग पहुंचते है लेकिन शहर के सिद्ध वट घाट तीर्थ स्थल पर बीते कई दिनों से ब्राह्मण (Brahmin) बेहद परेशान है. उनका कहना है, हमारी परेशानी को पुलिस (Police) गंभीरता से नहीं ले रही. ब्राह्मणों ने वीडियो जारी कर बताया कि घाट पर रात में कोई नहीं रहता है. ये तीर्थ नशेबाजों (Drug Addicts) का अड्डा बन जाता है, जो हमारे सामन (तांबे, पीतल के बर्तन) चोरी कर ले जा रहे है.

ब्राम्हणों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि 15 से 20 आवेदन दिए, कोई सुनने को तैयार नहीं और ना तो FIR लिखी जा रही. हम अब एसपी कार्यालय पर धरना देंगे और अपनी बात रखेंगे. बता दें पूर्व में भी उज्जैन में स्थित कई तीर्थ स्थलों से नशेबाजों की इस तरह की करतूत सामने आई है. लेकिन कोई कड़ी कार्रवाई व पुलिस सुरक्षा मंदिरो में देखने को नहीं मिलती.

जानिए पूरा मामला
दरअसल ये वो ब्राह्मण है जिनके पास हर रोज बड़ी संख्या में देश विदेश से अपने अपने पितृ मोक्ष प्राप्ति के लिए पिंड दान करवाने लोग आते हैं. शिप्रा नदी का सिद्ध वट घाट अति प्राचीन घाट है. कहते हैं मां पार्वती द्वारा लगाए गए अलग-अलग तीर्थ स्थलों पर वट वृक्षों में से एक यहां है, जो आज भी हरा भरा है और वहीं लोग दूध की धार अर्पित करते है. घाट पर कई पंडे पुजारी वर्षो से पूजन पाठ करवाते आये हैं. सबके अपने अपने स्थान तय है पंडे पुजारी पेटियों में सामान रख चले जाते है और उन्हीं सामान को अब चोर(नशे बाज) अपना निशाना बना रहे है.

पुलिस ने दी सफाई
हालांकि पुजारियों के विरोध के बाद क्षेत्रीय थाना भैरवगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने सभी ब्राह्मणों की बात सुनकर उन से आग्रह किया कि आप थाने पर आकर FIR करवा दो. आपको एसपी दफ्तर पर ज्ञापन देना है आप दे देना. लेकिन थाने पर आकर आप FIR करवा दो. पुलिस वालों की यह बात सुनकर ब्राह्मण फिर नाराज हो गए और उन्होंने कहा कि 15 से 20 आवेदन दे रखे हैं और कितने आवेदन देंगे. हालांकि इस मामले में अब आगे क्या निराकरण निकलता है यह देखना होगा.

ये भी पढ़ेंः खरगोन में दर्दनाक हादसा! 50 फीट ऊंचे पुल से नदी में गिरी यात्री बस, 15 लोगों की मौत; कई यात्री घायल

Trending news