बेवफा चाय वाला! यहां प्रेमी जोड़ो को मिलती है स्पेशल चाय, प्यार में धोखा खाए लोगों के लिए विशेष ऑफर...
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1682547

बेवफा चाय वाला! यहां प्रेमी जोड़ो को मिलती है स्पेशल चाय, प्यार में धोखा खाए लोगों के लिए विशेष ऑफर...

bewafa chai wala in riwa: अक्सर लोग प्यार में धोखा खाने के बाद गलत राह चुनते हैं. लेकिन मध्य प्रदेश के रीवा में एक युवक ने ब्रेकअप के बाद अनोखा कारनामा कर दिखाया है. युवक ने प्यार में धोखा खाने के बाद शहर के चौराहे पर बेवफा चाय वाले के नाम से दुकान खोला है. यहां प्रेमी जोड़ों को स्पेशल चाय दी जाती है. 

बेवफा चाय वाला! यहां प्रेमी जोड़ो को मिलती है स्पेशल चाय, प्यार में धोखा खाए लोगों के लिए विशेष ऑफर...

अजय मिश्रा/रीवा: मध्य प्रदेश को यूं ही अजब गजब नहीं कहा जाता है. बल्कि यहां पर कुछ न कुछ अजब-गजब कारनामें होते रहते हैं. इन दिनों शहर में खुली एक चाय की दुकान काफी चर्चा का विषय बनी हुई है. यहां के समान तिराहे में एक युवक ने प्यार में धोखा खाने के बाद "बेवफा चाय वाला"(bewafa chai wala) के नाम से दुकान (tea shop) खोल दी. इस चाय के ठेले में प्रेमी जोड़े (loving couple) और प्यार में धोखा खाने वाले दिलजलो के लिए 10 रुपए की चाय मिलती है. इसके आलावा चाय की मिठास के साथ लोगो को फ्री में टिप्स (free tips) भी दी जाती है. 

बेवफा चाय वाले प्रद्युमन का कहना है कि अक्सर प्यार में ब्रेकअप होने के बाद लोग डिप्रेशन में आकर खुद की लाइफ बर्बाद कर बैठते है. यह हादसा उसके साथ भी हुआ. लेकिन उसने मायूस होने के बजाय खुद का रोजगार शुरू किया और अब वह चाय बेचने के साथ ही लोगों को डिप्रेशन से बाहर निकालने के लिए फ्री में टिप्स भी देता है.

जानिए कौन है बेवफा चाय वाला
25 वर्षीय प्रद्युम्न कुमार पटेल देवतालाव तमरी खैरा गांव का निवासी है. करीब 7 साल पहले प्रद्युमन को एक लड़की से प्यार हुआ. इसके बाद 6 माह पहले ही दोनो का ब्रेकअप हो गया. प्रद्युमन सतना जिले के मैहर स्थित सीमेंट कंपनी में सुपर वाइजर के पद पर कार्यरत था. प्यार में धोखा खाने के बाद वह काफी डिप्रेशन में आ गया. इसके बाद उसकी नौकरी भी चली गई. एक दिन वह अपने दोस्त के साथ एक चाय की दुकान पर गया और चाय पीते पीते उसके दिमाग में आइडिया आया. इसके बाद डिप्रेशन को दूर करने के लिए खुद का रोजगार शुरू करते हुए उसने रीवा शहर के समान तिराहे पर "बेवफा चाय वाला" के नाम चाय की दुकान डाल दी.

प्रेमी जोड़ों के लिए स्पेशल चाय
प्रद्युमन का कहना है कि अक्सर लोग प्यार में धोखा खाने के बाद डिप्रेशन का शिकार हो जाते है. कुछ तो अपनी लाइफ बर्बाद कर डालते है और कुछ लोग अपनी जान भी गवा देते है. यही घटना उसके साथ भी हुई थी. जिस लड़की से वह प्यार करते थे, उसका साथ छूटा और वह डिप्रेशन में गया. काफी दिनों तक वह हताश रहा, लेकिन हार मानने के बजाय उसने खुद को मजबूत किया और "बेवफा चाय वाला" के नाम से एक दुकान खोल दी. यहां पर आम लोगों लिए 5 रुपए प्याला, प्रेमी जोड़े और प्यार में धोखा खाए लोगों के लिए 10 रुपए की स्पेशल चाय बेचता है. इस चाय के ठेले में चाय की मिठास के साथ ही प्रद्युमन लोगों को फ्री में टिप्स भी दे रहा है.

प्रतिदन होती है एक हजार की कमाई
प्रद्युमन ठेले पर आने वाले दिलजले ग्राहकों को चाय के साथ साथ फ्री में एडवाइस भी देता है कि अगर वह डिप्रेशन में हैं तो परेशान होने के बजाय वह अपने पैरो पर खड़े हो, अपने घर वालों का ध्यान दे और खुद की जिंदगी की नई शुरुआत करें. प्रद्युमन बताता है कि जॉब जाने के बाद वह काफी परेशान था. चार महीने की सैलरी मिलने के बाद उसने केवल दस दिन पहले ही "बेवफा चाय वाला" के नाम से चाय की दुकान खोली और अब प्रतिदिन 1,000 रुपए की कमाई कर बेहद खुश है.

ये भी पढ़ेंः Liquor Price Hike: शराब प्रेमियों को झटका, बढ़ गए देसी और अंग्रेजी शराब के दाम

Trending news