Liquor Price Hike: शराब प्रेमियों को झटका, बढ़ गए देसी और अंग्रेजी शराब के दाम
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1681899

Liquor Price Hike: शराब प्रेमियों को झटका, बढ़ गए देसी और अंग्रेजी शराब के दाम

मध्यप्रदेश में शराब प्रेमियों के लिए बुरी खबर है, क्योंकि एमपी में शराब पीना और महंगा हो गया है. इसमें अंग्रेजी और देसी दोनों तरह की शराब शामिल है. दरअसल शिवराज सरकार ने शराब पर एक्साइज ड्यूटी और एक्स डिपो प्राइज बढ़ा दिया है.

Liquor Price Hike: शराब प्रेमियों को झटका, बढ़ गए देसी और अंग्रेजी शराब के दाम

Liquor Price Hike: मध्यप्रदेश में शराब प्रेमियों के लिए बुरी खबर है, क्योंकि एमपी में शराब पीना और महंगा हो गया है. इसमें अंग्रेजी और देसी दोनों तरह की शराब शामिल है. दरअसल शिवराज सरकार ने शराब पर एक्साइज ड्यूटी और एक्स डिपो प्राइज बढ़ा दिया है. जिसकी वजह से अब अंग्रेजी शराब के 14 प्रतिशत को वहीं देसी शराब के 10 प्रतिशत भाव बढ़ गए है.

बता दें कि इसका असर ये हुआ है कि अब प्रदेश के शराब दुकानदारों ने इसे वसूल करना भी शुरू कर दिया है. हालांकि इसे लेकर ग्राहकों से विवाद की स्थिति भी बन रही है. जिसका कारण अचानक से भाव बढ़ने का बताया जा रहा है.

जानिए नई कीमतें
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त राकेश कुर्मी ने बताया कि देसी प्लेन क्वार्टर  अब 57 रुपये से बढ़कर 65 रुपये और मसाला 81 रुपये से बढ़कर 90 रुपये का हो गया है. इसी तरह अंग्रेजी शराब के रेट में 14 फीसदी तक का इजाफा देखने को मिल रहा है. हालांकि दुकानों पर पुराना एमआरपी प्राइज का लोगो लगा हुआ है. जिस वजह से दुकानदार औऱ ग्राहकों में विवाद देखने को मिल रहा है. अब इसका ये ही उपाय है कि नया स्टॉक आने तक दुकानदार नई एमआरपी चिट लगा कर उसे बेचे.

20 साल में कलेक्टर-पटवारी-तहसीलदार जो ना कर पाए, वो पुलिस ने 2 घंटे में कर दिखाया

एमपी में नई आबकारी नीति लागू
गौरतलब है कि प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने शराब के खिलाफ काफी लंबा अभियान चलाया था. इसका नतीजा ये रहा कि शिवराज सरकार ने नई आबकारी नीति 2023-23 में शराब दुकानों पर बैठकर शराब पीने पर पाबंदी लगा दी. इसके साथ ही प्रदेश में चल रहे सभी अहातों को बंद कर दिया गया है. इसके अलावा धार्मिक स्थल, स्कूल-कॉलेज ,  गर्ल्स स्कूल, हॉस्टल से 100 मीटर के दायरे में शराब दुकान संचालन बंद कर दिया गया है. 

Trending news