दुनिया की सबसे भयानक गैस त्रासदी की 37वीं बरसी पर यशराज फिल्म्स (yashraj films) ने घोषणा की है कि वो इस त्रासदी पर ओटीटी पर वेबसीरीज लाने जा रहा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: हमारे देश के रेलवे स्टेशन पर काम करने वाले कर्मचारी या स्टेशन मास्टर को भारतीय आइकॉन के रूप में जाना जाता है. अगर देश के सभी स्टेशन मास्टर सिर्फ 10 मिनट के लिए काम करना बंद कर दें तो पूरे देश में हलचल मच जाएगी. आज हम एक ऐसे बहादुर स्टेशन मास्टर की कहानी बताने वाले हैं. जिन्होंने दूसरों की जान बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी.
इस राज्य के जैसा होगा एमपी का पुलिस कमिश्नर सिस्टम! 4 दिसंबर को होगा अहम फैसला
जी हां, दुनिया की सबसे भयानक गैस त्रासदी की 37वीं बरसी पर यशराज फिल्म्स (yashraj films) ने घोषणा की है कि वो इस त्रासदी पर ओटीटी पर वेबसीरीज लाने जा रहा है. जिसका नाम ''द रेलवे मैन'' होगा. जिसकी शूटिंग भोपाल में शुरू हो गई है. इस वेबसीरीज में अभिनेता आर माधवन, केके मेनन, दिव्येंदु शर्मा और डेब्यूटेंट बाबिल खान लीड रोल में दिखाई देंगे. यह फिल्म भोपाल गैस त्रासदी के गुमनाम नायकों को एक श्रद्धांजलि है. जिन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए दूसरों की जिंदगियों को बचाया.
ट्रेनों को भोपाल पहुंचने से रोकने की कहानी!
गैस रिसाव के बाद 3 दिसंबर 1984 की तड़के लोग जान बचाकर बदहवास हालत में या तो दम तोड़ रहे थे या भोपाल से जान बचाकर बाहर भाग रहे थे लेकिन भोपाल स्टेशन पर कई रेल कर्मचारी जान जोखिम में डालकर मुंह पर कपड़ा बांधे हांफते हुए ड्यूटी पर डटे रहे थे. ताकि बीना और इटारसी की तरफ से आने वाली ट्रेनों को भोपाल पहुंचने से पहले ही रोका जा सके.
ट्रेनों को रोकने में मिली सफलता
इस काम में स्टेशन कर्मचारी कामयाब भी हुए. बीना की तरफ से आने वाली ट्रेनों को विदिशा, निशातपुरा, सलामतपुर और इटारसी की तरफ से आने वाली ट्रेनों को मिसरोद, मंडीदीप, औबेदुल्लागंज व बुदनी के आसपास रोक दिया गया. इस तरह दो दर्जन ट्रेनों को भोपाल आने से पहले रोक दिया गया. इन ट्रेनों में हजारों यात्री थे जिनकी जान बच गई.
भोपाल गैस त्रासदी पर कई फिल्में और डाक्यूमेंट्री फिल्में बन चुकी है.
भोपाल एक्सप्रेस
- 1999 में फिल्मकार महेश मथई ने भोपाल गैस त्रासदी पर फिल्म रिलीज की थी. फिल्म में नए विवाहित जोड़े की जिंदगी और उपजी समस्याओं को दिखाया गया है. फिल्म में केके मेनन, नसीरुद्दीन शाह, जीनत अमान और विजय राज ने लीड रोल किए हैं.
भोपाल: अ प्रेयर फॉर रेन
2014 में फिल्मकार रवी कुमार ने रिलीज की थी. फिल्म में गैस लीक होने वाली रात की कहानी बयां की गई है. फिल्म में राजपाल यादव, तनिष्ठा चटर्जी, मार्टिन शीन, मिचा बार्टन ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं.
भोपाली
2011 में हॉलीवुड के फिल्मकार मैक्स कार्लसन ने यह फिल्म रिलीज की थी. फिल्म में पीड़ितों की समस्या और न्याय पाने की जद्दोजहद को केंद्र में रखा गया था.
वन नाइट इन भोपाल
गैस त्रासदी पर यह टीवी सीरीज 2004 के दिसंबर में ब्रिटेन में रिलीज हुई थी. इसमें 5 सर्वाइवर के त्रासदी झेलने और बचने की कहानी दिखाई गई थी.
संभावना
साल 2012 में भोपाल गैस त्रासदी पर बनी यह डॉक्यूमेंट्री आई थी. इसमें पीड़ितों का मुफ्त इलाज करने वाले संभावना क्लीनिक और उसके डॉक्टरों की कहानी दिखाई गई थी.
क्या हुआ था उस रात
भोपाल स्थित यूनियन कार्बाइड की फैक्ट्री से निकली जहरीली गैस ने सब कुछ तबाह कर दिया था. उस दिन 40 टन मिथाईल आइसोसायनाइड गैस प्लांट से लीक हुई. करीब 5.21 लाख लोग इससे प्रभावित हुए. उन 3 दिनों में भोपाल और उसके आसपास के इलाके ने तबाही का मंजर देखा. 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौत शुरुआती दिनों के अंदर हुई. पूरे गैस कांड में करीब 23 हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवाई. ये आंकड़ा इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने जारी किया.
WATCH LIVE TV